score Card

ईद-ए-मिलाद के मौके पर NSE और BSE खुले रहेंगे या बंद?

भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और थिरुवोनम (ओणम) त्योहारों के चलते कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद हैं. हालांकि, शेयर बाजार इससे प्रभावित नहीं होंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Will NSE, BSE be open or closed today: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 5 सितंबर 2025 को शेयर बाजार की स्थिति को लेकर निवेशकों और कारोबारियों में असमंजस देखा गया. वजह यह रही कि देश के कई हिस्सों में आज बैंक बंद हैं, जिससे यह सवाल उठा कि क्या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भी बंद रहेंगे.

सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक आज बंद

भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और थिरुवोनम (ओणम) त्योहारों के चलते कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद हैं. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मुहम्मद की जयंती का प्रतीक है, जबकि थिरुवोनम, दक्षिण भारत में बड़े उत्साह से मनाए जाने वाले ओणम पर्व का अंतिम और प्रमुख दिन है. इन त्योहारों के चलते सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक आज बंद रहेंगे.

सामान्य रूप से जारी रहेगी ट्रेडिंग 

हालांकि, शेयर बाजार इससे प्रभावित नहीं होंगे. एनएसई और बीएसई द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, शुक्रवार को ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी. यानी निवेशक और व्यापारी बिना किसी बाधा के कारोबार कर सकेंगे. सितंबर महीने में बाजार के लिए कोई अतिरिक्त अवकाश निर्धारित नहीं है और वे केवल शनिवार और रविवार को ही बंद रहेंगे.

पिछले कारोबारी दिन बाजार में तेजी

पिछले कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखी गई थी, जो जीएसटी 2.0 से जुड़ी उम्मीदों के चलते आई. हालांकि, दिन के अंत तक मुनाफावसूली ने बढ़त को कुछ हद तक सीमित कर दिया. ऐसे में आज बाजार की शुरुआत सपाट रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

जानिए कब-कब बाजार रहेंगे बंद? 

शेयर बाजार की 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, बाजार महावीर जयंती (10 अप्रैल), अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस (1 मई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त), गांधी जयंती/दशहरा (2 अक्टूबर), दिवाली लक्ष्मी पूजा (21 अक्टूबर), दिवाली-बलिप्रतिपदा (22 अक्टूबर), गुरु नानक देव जयंती (5 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) को बंद रहेंगे.

कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं

कुल मिलाकर, जहां आज कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, शेयर बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे, जिससे निवेशकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

calender
05 September 2025, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag