4 जून क्या शेयर की बदल जाएगी दिशा! इस विदेशी निवेशक ने की भविष्यवाणी?
Lok sabha Eletion 2024: देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों का परिणाम आने वाला है. जिसको लेकर शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है.

Lok sabha Eletion 2024: देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों का परिणाम आने वाला है. जिसको लेकर शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार को मंथली एक्सपायरी के दिन मार्केट में लगातार चौथे दिन देखने को मिली है. जिसको लेकर आम निवेशको में डर का माहौल बना हुआ है.
एक तरफ जहां घरेलू निवेशक डरे हुए हैं तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशक मार्केट पर बुलिश नजर आ रहे हैं. बाजारों के आकड़ो के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIT) और ट्रेडर्स ने इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग यानी तेज करते बैठे है. साल 2014 और 2019 में चुनावी नतीजों से पहले सप्ताह के विपरीत है FII इंडेक्स फ्यूचर्स पर नेट शॉर्ट थे यानी मंदी करके बैठे थे और ट्रेडर्स नेट लॉन्ग था.
क्या BJP की सरकार आने पर शेयर बाजार में होगा उछाल
तमाम एक्सपर्ट का कहना है कि एक बार फिर से सत्ता में अगर भाजपा की सरकारी आती है तो शेयर बाजार में बंपर उछाल होने की उम्मीद है. कुछ नतीजों को लेकर सहमे- सहमे में नजर आ रहे हैं. अगर भाजपा के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन उम्मीद से कम सीटें हासिल करता है तो आगे शेयर बाजार में काफी करेक्शन हो सकता है.
इस विदेशी निवेशक कर शेयर को लेकर कर दी भविष्यवाणी
इनवैसेट, पीएमएस ने पार्टनर और रिसर्च हेड अनिरुध्द गर्ग ने कहा कि अगर भाजपा को मजबूत बहुमत मिलता है तो शेयर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा. वहीं अगर भाजपा पार्टी बहुमत से दूर रह जाती है तो बाजार में अस्थिरता पैदा हो सकती है. आगे उन्होंने कहा कि अगर गैर भाजपा सरकार अप्रत्याशित रुप से सत्ता में आती है तो 2004 की तरह शेयर में गिरावट देखने को मिल सकता है. ये तो वो समय था जब सबको लग रहा था कांग्रेस की सरकार आने वाली है लेकिन एकदम से उल्टा ही हुआ था.


