'भूत' या 'साजिश'? पेड़ के नीचे दो शव, साथ में नींबू, लड्डू और सूई चुभी गुड़िया
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक नीम के पेड़ के नीचे दो लाशें मिलीं, जिनके पास नींबू, लड्डू और पानी से भरा गिलास रखा था. पेड़ पर सुई चुभी गुड़िया भी लटकी थी. पुलिस ने पानी और लड्डू के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में एक अजीबोगरीब और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है. यहां एक नीम के पेड़ के नीचे दो शव मिले हैं, जिनके पास एक नींबू, पानी से भरा एक गिलास और एक बूंदी का लड्डू पड़ा हुआ था. इसके अलावा, उसी पेड़ पर एक गुड़िया लटकी हुई थी, जिसमें सुई चुभाई गई थी.
पुलिस ने मृतकों की पहचान गोकुल गांव के रामनाथ (55 वर्ष) और इंदिरानगर के पूरन सिंह (45 वर्ष) के रूप में की है. बताया जा रहा है कि पूरन सिंह तंत्र-मंत्र का कार्य करता था. दोनों मृतक एक युवक से मिलने के लिए रामगढ़ गए थे, और उनकी मौत के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की है.
लड्डू का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
पुलिस ने घटनास्थल से मिले पानी से भरे गिलास और लड्डू का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. परिजनों ने फिलहाल मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है. इस घटना ने तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से जुड़ी प्रथाओं पर सवाल उठाए हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.


