score Card

बिहार में फिर गूंजा 'जंगल राज' का नारा, मुंगेर में ASI की हत्या पर गरमाई राजनीति

बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. नीतीश कुमार के लिए यह सबसे खराब समय है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं. सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, पुलिस भी सुरक्षित नहीं है और उनकी हत्या की जा रही है. इस तरह के हिंसक अपराध का ताजा शिकार एएसआई संतोष कुमार थे, जिनकी शुक्रवार को मौत हो गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. हाल ही में मुंगेर में एक और पुलिस अधिकारी की निर्मम हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एएसआई संतोष कुमार की हत्या के बाद विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार को घेरते हुए इसे 'जंगल राज' करार दिया है.

मुंगेर में पुलिसकर्मी की हत्या की यह घटना शुक्रवार को हुई. एएसआई संतोष कुमार को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया था, जहां शुक्रवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंगेर में ASI संतोष कुमार की हत्या

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा, "एएसआई संतोष कुमार एक विवाद को सुलझाने पहुंचे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार तड़के 3 बजे उनकी मौत हो गई. अररिया में भी हाल ही में इसी तरह की घटना हुई थी, जहां अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया था. हम सरकार से संतोष कुमार के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग करते हैं."

परिवार वालों ने किया हमला

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नंदलपुर गांव में रणबीर कुमार के परिवार वाले नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन रणबीर कुमार के परिवार ने संतोष कुमार और उनकी टीम पर हमला कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

विपक्ष ने साधा निशाना

इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. आरजेडी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "दो दिनों में दो एएसआई की हत्या हो चुकी है और नीतीश कुमार चैन की नींद सो रहे हैं. अगर पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता भगवान भरोसे है. बिहार में जंगल राज आ चुका है और नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर करना ही जनता के हित में है."

बीजेपी ने किया पलटवार, बताया 'षड्यंत्र'

वहीं, बीजेपी ने आरजेडी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दिया. पार्टी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, "बिहार में जिस तरह पुलिसवालों को निशाना बनाया जा रहा है, यह विपक्ष की सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है."

अररिया में भी पुलिसकर्मी की हत्या

मुंगेर की घटना से पहले अररिया में भी एक पुलिस अधिकारी की हत्या हो चुकी है. एएसआई राजीव रंजन को अपराधी को गिरफ्तार करने के दौरान भीड़ ने घेरकर मार डाला. डीएसपी फॉरबिसगंज मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस टीम ने अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार किया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस से भिड़कर उसे छुड़ा लिया और एएसआई राजीव रंजन की हत्या कर दी.

बिहार में बढ़ती हिंसा से जनता में रोष

बिहार में बढ़ते अपराध और पुलिसकर्मियों की हो रही हत्याओं से जनता में गहरा आक्रोश है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.

calender
15 March 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag