score Card

जब ट्रंप के चेहरे पर लगा माइक, कैसा था अमेरिकी राष्ट्रपति का रिएक्शन? Video वायरल

राष्ट्रपति वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज से रवाना हो रहे थे, जब वे पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे. ट्रंप गाजा बंधक स्थिति पर चर्चा के दौरान रिपोर्टर का माइक्रोफोन ट्रंप के चेहरे आकर लगा, जिसके बाद वह थोड़े असहज हो गए और रिपोर्ट को घूरकर देखने लगे. चंद सेकेंड बाद उन्होंने अपनी नजर रिपोर्टर से हटा ली. उन्होंने रिपोर्टर की ओर इशारा करते हुए कहा, 'वह आज रात बड़ी खबर बन गई है.'

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को जॉइंट बेस एंड्रयूज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान एक रिपोर्ट का माइक उनके चेहरे को छू गया, फिर क्या था? राष्ट्रपति ट्रंप ने उसे ऐसे घूरकर देखा, जैसे अभी के अभी उसे सजा दे देंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, ट्रंप ने थोड़ी देर बाद वहां से ध्यान हटा लिया.

राष्ट्रपति वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज से रवाना हो रहे थे, जब वे पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे. ट्रंप गाजा बंधक स्थिति पर चर्चा के दौरान रिपोर्टर का माइक्रोफोन ट्रंप के चेहरे आकर लगा, जिसके बाद वह थोड़े असहज हो गए और रिपोर्ट को घूरकर देखने लगे. चंद सेकेंड बाद उन्होंने अपनी नजर रिपोर्टर से हटा ली.

आज रात 'बड़ी खबर' बन जाएगी

जब यह घटना घटी तो ट्रंप ने कहा कि रिपोर्टर संभवतः आज रात 'बड़ी खबर' बन जाएगी. उन्होंने रिपोर्टर की ओर इशारा करते हुए कहा, "वह आज रात बड़ी खबर बन गई है", जिससे यह संकेत मिलता है कि यह क्लिप वायरल हो जाएगी, जिससे रिपोर्टर तुरंत प्रसिद्ध हो जाएगी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया गया और लोगों को आश्चर्य हुआ कि यह रिपोर्टर कौन है. कई राइट विंग एक्स अकाउंट ने इसे शेयर किया, जिससे रिपोर्टर की पहचान जानने की होड़ मच गई.

ट्रंप ने न्याय विभाग में दिया भाषण

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में न्याय विभाग में भाषण दिया, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इंडियाना होजरी के पूर्व कोच दिवंगत बॉबी नाइट का मुद्दा भी शामिल था. ट्रंप ने 10 मिनट से अधिक समय तक बात की और नाइट की प्रशंसा की, जो 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए उनकी पहली पसंद बनने के बाद से ही राज्य में उनके वफादार समर्थकों में से एक थे.

ट्रंप ने अमेरिका के पुराने मीडिया आउटलेट्स पर भी निशाना साधा, क्योंकि उन्होंने उनके बारे में नकारात्मक कवरेज की है. ट्रंप ने कहा, "वे जो कर रहे हैं, वह अवैध है."

calender
15 March 2025, 12:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag