'सॉरी मानव, मैं गलत थी...', TCS आत्महत्या मामले में नया मोड़, पत्नी का माफीनामा आया सामने
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मैनेजर मानव शर्मा के आत्महत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें उनकी पत्नी निकिता ने अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए माफी मांगी. मानव के परिवार ने निकिता और उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया, जबकि निकिता ने अपने वीडियो में मानव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या के मामले में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. मानव की पत्नी निकिता ने 27 फरवरी को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया था. इसके बाद, मानव की बहन आकांक्षा ने भी शनिवार को एक पुराना वीडियो जारी किया, जिसमें निकिता ने अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए मानव से माफी मांगी और कहा कि वो अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदार हैं.
वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा
इस वीडियो में निकिता ने कहा है कि मुझे ये पता है कि मैंने बहुत सारे झूठ बोले, ताकि हमारी शादी टूट ना जाए. इसके बावजूद, मानव ने कभी मेरे ऊपर हाथ नहीं उठाया. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं. जो सजा वो मुझे देंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगी. मैंने बड़ी गलती की है, लेकिन वो मेरा अतीत था. मैं माफी मांगती हूं, मानव...मैं गलत थी.”
शादी के शुरुआती दिनों में तनाव
मानव शर्मा और निकिता ने 30 जनवरी 2024 को शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही मानव ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली. दो दिन बाद मानव के परिवार को उनके मोबाइल से एक वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता पर धोखाधड़ी और अन्य आरोप लगाए थे और कहा था कि उसकी वजह से ही उसने ये कदम उठाया. इस वीडियो में मानव ने ये आरोप लगाया कि निकिता का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था.
उलझता जा रहा मामला
मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने 27 फरवरी को सादर पुलिस थाने में अपनी बहू निकिता, उसके माता-पिता और दो बहनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया. अगले दिन, निकिता ने अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने मानव पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया.


