score Card

गाजियाबाद में किरायेदार ने दिया खौफनाक हत्याकांड को अंजाम, ओनर महिला को मारकर बैग में ठूंसा शव के टुकड़े!

गाजियाबाद में पॉश सोसाइटी से एक हत्याकांड का खुलासा हुआ है. मकान का किराया मांगने गई एक महिला को उनके किरायेदार ने बेरहमी से हत्या कर शव को सूटकेस में छिपा दिया.

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. राजनगर एक्सटेंशन की एक पॉश सोसाइटी में किराया मांगने गई एक महिला की उनके किरायेदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े करके उसे सूटकेस में छिपा दिया गया. यह घटना 17 दिसंबर 2025 की रात की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. 

हमले की वजह 

मृतका का नाम दीपशिखा शर्मा था, जो एक स्कूल टीचर थीं. वह अपने पति उमेश शर्मा के साथ ओरा चिमेरा सोसाइटी में रहती थीं. उनके पास सोसाइटी में ही दूसरा फ्लैट था, जिसे उन्होंने अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था. पिछले 5-6 महीनों से किराया नहीं मिल रहा था, इसलिए दीपशिखा शाम को बकाया किराया मांगने उनके फ्लैट पर गईं. 

देर रात तक घर न लौटने पर घर की नौकरानी को शक हुआ. उसने पड़ोसियों के साथ मिलकर किरायेदारों के फ्लैट की जांच की. वहां संदिग्ध हालात देखकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो बेड के नीचे एक लाल सूटकेस में दीपशिखा का शव टुकड़ों में मिला. 

हत्या का तरीका 

पुलिस जांच में पता चला कि किराया मांगने पर दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोपियों ने पहले कुकर से महिला के सिर पर वार किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े करके सूटकेस में भर दिया और बेड के अंदर छिपा दिया.

आरोपी शव को बाहर फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन नौकरानी की सूझबूझ से मामला खुल गया. एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपी दंपती ने जुर्म कबूल कर लिया है. इस हत्या का मुख्य वजह बकाया किराया था. 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

नंदग्राम पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  हत्या का केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए. सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्टि हुई कि दीपशिखा फ्लैट में गईं लेकिन बाहर नहीं निकलीं. 

यह घटना किराया विवाद के खतरनाक रूप को दिखाती है. सोसाइटी में रहने वाले लोग अब डरे हुए हैं और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

calender
18 December 2025, 02:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag