score Card

Atiq Ahmed Biography:UP का वो माफिया, जिसके नाम से कांपता था कानून, जानिए इतिहास

उत्तर प्रदेश की जुर्म की दुनिया में एक नाम ऐसा भी था, जिसने राजनीति को अपनी ढाल बना लिया था. वो न कोई आम बदमाश था और न ही कोई छोटा मोटा नेता... वो था अतीक अहमद – एक ऐसा चेहरा, जो जुर्म की गलियों से निकलकर विधानसभा और संसद तक पहुंचा. लेकिन उसकी पहचान कभी विधायक या सांसद से नहीं बनी, बल्कि एक ऐसे माफिया के तौर पर बनी, जिसने सिस्टम को भी झुका दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध की दुनिया में अगर किसी नाम ने सबसे ज्यादा सनसनी मचाई है, तो वो है अतीक अहमद. एक ऐसा शख्स, जिसने पहले विधायक और फिर सांसद बनकर सत्ता के गलियारों में कदम रखा, लेकिन जुर्म का रास्ता कभी नहीं छोड़ा. वो न सिर्फ माफिया था, बल्कि ऐसा माफिया था जिसके लिए सिस्टम तक झुक जाता था. अदालतों में उसके केस की सुनवाई से 10 जज तक पीछे हट गए थे। नेताओं के फोन तक उसकी जमानत के लिए घनघनाते थे.

अतीक अहमद ने कभी किसी कानून को गंभीरता से नहीं लिया. प्रयागराज की सड़कों पर जिसे लोग ‘डॉन’ कहकर पुकारते थे, वही अतीक जब राजनीति में आया तो जुर्म का चेहरा और मजबूत हो गया. पुलिस भी उसके नाम से कांपती थी. लेकिन वक्त बदला, सत्ता बदली, और अतीक के साम्राज्य पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया. जिस घर में बैठकर वो डर का कारोबार करता था, वो आज खंडहर बन चुका है. अतीक अहमद अब इतिहास की सबसे काली फाइल बन चुका है एक ऐसा इतिहास, जिसे याद कर देश कांप उठता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag