हिंदू बताकर की दोस्ती, फिर युवती से दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
मध्य प्रदेश के इंदौर में "लव जिहाद" का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने कथित तौर पर हिंदू होने का नाटक करके एक महिला से दोस्ती की, फिर उसके साथ रेप किया और उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज लव जिहाद मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने पहले खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की और बाद में धोखे से उसके साथ दुष्कर्म कर उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है.पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीर धाराओं में जांच शुरू की है.
पहचान छिपाकर की दोस्ती
लसूड़िया पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय हिंदू युवती की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अनस उर्फ़ अश्विन, पिता नईम बैग, निवासी ताज नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पीड़िता का आरोप है कि लगभग एक वर्ष पहले आरोपी से उसकी पहचान हुई थी और उसने खुद को हिंदू के रूप में पेश कर उसके विश्वास को जीता था.युवक के साथ फोन पर हुई बातचीत बाद में दोस्ती में बदल गई.
7 दिसंबर 2025 को आरोपी ने युवती से मिलने का वादा किया और उसे स्टार चौराहे पर बुलाया.इसके बाद युवक उसे एक दरगाह ले गया, जहां उसने खुद को हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान बताया और नाम भी अनस बताया.असली पहचान सामने आने के बाद युवती को निकाह और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया.विरोध करने पर उसे धमकियाँ भी दी गईं, बताया गया है.
बलात्कार और दबाव के गंभीर आरोप
युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी ने न केवल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, बल्कि उसके मनोबल को तोड़ने के लिए धर्म परिवर्तन व निकाह करने का दबाव डाला.पीड़िता के अनुसार, जैसे ही उसने विदाई होने से इनकार किया, आरोपी ने उसकी धमकी देना शुरू कर दिया कि वह उसका पुराना जुड़ाव उजागर कर देगा और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगा.इस दौरान अनस ने मारपीट और मानसिक उत्पीड़न भी किया, जिससे मामला और गंभीर बन गया.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और मां संग थाने पहुंचकर एफ़आईआर दर्ज कराई.पुलिस ने आरोपी अनस को हिरासत में लिया और मामले में दुष्कर्म, ब्लैकमेल, धर्म परिवर्तन की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में प्रकरण कायम किया है.प्रशासन ने कहा है कि जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सामाजिक टिप्पणी और बढ़ते मामले
यह मामला न सिर्फ इंदौर में ही बल्कि पूरे प्रदेश में लव जिहाद जैसे विवादित विषय पर फिर से बहस छेड़ रहा है.इससे पहले भी इंदौर और अन्य इलाकों में विभिन्न आरोपों के साथ ऐसे कई मामलों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जहां आरोपियों ने पहचान छिपाकर युवतियों को फंसाने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को सतर्क रहकर जांच करनी पड़ी.
विशेषकर युवाओं और महिलाओं को ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से किसी भी रिश्ते में जल्दबाज़ी में भरोसा न करने, सात पहर सावधान रहने, पहचान और पृष्ठभूमि को अच्छी तरह जाँचने की सलाह दी जा रही है.पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में जबरन संबंध या दबाव बनाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल शिकायत दर्ज कराना चाहिए


