AIIMS भोपाल में सुरक्षा में बड़ी चूक, लिफ्ट में महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर फरार हुआ चोर...CCTV में कैद हुई वारदात
भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रविवार शाम एक महिला अटेंडर के साथ चेन स्नेचिंग की घटना ने पूरे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. आरोपी ने इस घटना को AIIMS बिल्डिंग की लिफ्ट में अंजाम दिया. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मध्य प्रदेश : राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार शाम हुई एक चेन स्नेचिंग की घटना ने इस हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले अस्पताल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वारदात अस्पताल की बिल्डिंग में मौजूद लिफ्ट के भीतर हुई, जो आमतौर पर सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में गिनी जाती है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अगले दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारी बनी शिकार
Chain Snatching Incident Inside an Elevator of AIIMS Bhopal Raises Serious Security Concerns.#DrSJC pic.twitter.com/PQGs8T4MMf
— Dr Subhrajyoti Chattopadhyay (@Subhrajyoti_01) January 27, 2026
तीसरे फ्लोर पर चोर ने अचानक किया हमला
जैसे ही लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंची, युवक ने अचानक पीछे मुड़कर महिला के गले में पहने मंगलसूत्र को छीनने की कोशिश की. महिला ने खुद को बचाने का प्रयास किया और विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर संतुलन बिगाड़ दिया और सीढ़ियों के रास्ते भाग निकला. इस दौरान मंगलसूत्र की मोतियों की माला टूटकर वहीं गिर गई, जबकि आरोपी चेन लेकर फरार हो गया.
गार्ड न होने से बढ़ी परेशानी
घटना के समय लिफ्ट एरिया में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे आरोपी को भागने का मौका मिल गया. वारदात के बाद पीड़िता सदमे में वहीं बैठकर रोती रहीं. करीब दस मिनट बाद जब राउंड पर एक गार्ड वहां पहुंचा, तब वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद महिला ने बागसेवनिया थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई.
रविवार की छुट्टी बनी बड़ी वजह
बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी के चलते एम्स में सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी वारदात को अंजाम देकर आईपीडी गेट से बाहर निकल गया. इससे पहले भी परिसर में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन लिफ्ट के अंदर किसी महिला से चेन स्नेचिंग का यह पहला मामला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.


