score Card

हैदराबाद में सीपीआई नेता की गोली मारकर हत्या, चार आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद में सीपीआई नेता चंदू नाइक की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में चारों आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस जमीन विवाद और पुरानी रंजिश को हत्या की वजह मानकर जांच कर रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हैदराबाद के मलकपेट इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ी सनसनीखेज वारदात हुई. यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता चंदू नाइक की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय घटी जब वे अपनी पत्नी नारी बाई और कुछ अन्य लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

बह करीब 7:30 बजे की घटना 

दक्षिण-पूर्व ज़ोन के डीसीपी एस. चैतन्य कुमार ने बताया कि चंदू नाइक सीपीआई की राज्य समिति के सदस्य थे. यह हमला सुबह करीब 7:30 बजे शालिवाहन नगर पार्क में हुआ. चार हमलावर एक स्विफ्ट कार में पहुंचे और उन्होंने नाइक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटनास्थल से कुल पांच गोलियां बरामद की गई हैं.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 विशेष जांच टीमों का गठन किया है. फॉरेंसिक टीम ने सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और पार्क व आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस पुरानी दुश्मनी या ज़मीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रही है.

चैतन्यपुरी में रह रहे थे चंदू नाइक

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चंदू नाइक मूल रूप से नागरकुरनूल जिले के नरसाईपल्ली गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में चैतन्यपुरी में रह रहे थे. पहले वे भाकपा (माले) से जुड़े थे लेकिन बाद में सीपीआई में शामिल हो गए. वह वर्ष 2022 में एलबी नगर में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी भी रह चुके हैं. 

बाद में इस गोलीकांड में शामिल चारों संदिग्धों ने विशेष ऑपरेशन टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. चंदू नाइक की पत्नी नारी बाई ने बताया कि हमलावरों में से एक व्यक्ति पूर्व माओवादी था और कई विवादित भूमि सौदों में शामिल था. उन्होंने बताया कि उनके पति ने उसे पहले भी चेतावनी दी थी, जो संभवतः इस हत्याकांड की वजह बनी.

calender
16 July 2025, 06:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag