score Card

'Say Help' ऐप पर अलर्ट और ये गंदा ऑफर, फिर पुलिस ने...

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, जिसका सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस को यह जानकारी तब मिली, जब स्पा में काम करने वाली एक युवती ने ‘से हेल्प’ (Say Help) मोबाइल ऐप के जरिए मदद की गुहार लगाई. इस संदेश के मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और एक विशेष योजना बनाकर कार्रवाई की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ एक अनोखे तरीके से किया. पुलिस को यह जानकारी तब मिली, जब स्पा में काम करने वाली एक युवती ने ‘से हेल्प’ (Say Help) मोबाइल ऐप के जरिए मदद की गुहार लगाई. इस संदेश के मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और एक विशेष योजना बनाकर कार्रवाई की है.

ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी

पुलिस ने जांच के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा. वहां पहुंचने पर उस पुलिसकर्मी को दो हजार रुपये में मसाज के साथ सेक्स का ऑफर किया गया. जैसे ही नकद रुपये लिए गए, पुलिसकर्मी ने बाहर खड़ी टीम को मिस कॉल के माध्यम सेअलर्ट कर दिया. इसके तुरंत बाद पुलिस टीम ने स्पा में छापा मारकर रिसेप्शनिस्ट महिला को गिरफ्तार किया और 6 युवतियों का रेस्क्यू भी किया गया. मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.

DCP सेंट्रल निधिन वाल्सन ने क्या बताया

DCP सेंट्रल निधिन वाल्सन ने बताया कि 31 अक्टूबर को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस द्वारा तैयार किए गए ‘से हेल्प’ ऐप पर एक अलर्ट प्राप्त हुआ था. इस ऐप के जरिए पुलिस को पहाड़गंज के स्पा में चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और देर शाम करीब 7:30 बजे ऑपरेशन चलाया.

स्पा को सील किया गया

आपको बता दें कि गिरफ्तार महिला की उम्र 36 वर्ष है, जिसने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति के साथ मिलकर स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी. पुलिस ने महिला के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और स्पा को सील कर दिया गया है.

ऐप में अलर्ट भेजने की सुविधा

‘से हेल्प’ (Say Help) एक वैश्विक वॉयस-एक्टिवेटेड इमरजेंसी ऐप है, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. यह ऐप किसी भी व्यक्ति को तीन बार “हेल्प” बोलकर या एक बटन दबाकर तुरंत अलर्ट भेजने की सुविधा देता है. अलर्ट मिलते ही ऐप रीयल-टाइम वीडियो, ऑडियो और जीपीएस लोकेशन पुलिस और उपयोगकर्ता के संपर्कों को भेजता है, जिससे तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है.
 

calender
06 November 2025, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag