score Card

रात को फ्लैट पर आई थी गर्लफ्रेंड... सुबह मिली लाश; BJP नेता के बेटे की संदिग्ध मौत

कोलकाता भाजपा नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव उनके ही फ्लैट में पाया गया. पुलिस ने उसके दोस्तों और प्रेमिका से पूछताछ की है. श्रींजय को न्यूरोलॉजिकल समस्या थी, लेकिन मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कोलकाता भाजपा नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता उर्फ ​​प्रीतम मजूमदार का निधन हो गया है. लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उनके शव की बरामदगी ने विवाद को जन्म दे दिया है. अब श्रींजय की मौत को लेकर रहस्य सामने आया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्रींजय सोमवार रात दोस्तों के साथ आया था. वे दोनों उसके ऑफिस के दोस्त थे. उसमें एक महिला भी थी. यह महिला श्रींजय की प्रेमिका बताई जा रही है. यह एंगल सामने आने के बाद पुलिस ने श्रींजय की गर्लफ्रेंड की भी जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी देती नजर नहीं आ रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार रात में दो लोग श्रींजय के पास आये. एक व्यक्ति रात 11 बजे आया. दूसरा सुबह 3 बजे आया. उन्हें मंगलवार सुबह 8 बजे दुर्गापुर के लिए रवाना होना था. लेकिन सुबह श्रींजय बेहोश पाया गया. श्रींजय की यह हालत देखकर उसके दोस्तों ने तुरंत उसके परिवार को इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद श्रींजय को मृत घोषित कर दिया गया. श्रींजय को पहले से ही न्यूरो संबंधी समस्या थी. उनका इलाज भी चल रहा था.

मौत का रहस्य बढ़ा

फिलहाल श्रींजय की मौत का रहस्य और गहरा गया है. उनके परिवार का भी कहना है कि यह घटना सामान्य नहीं है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, श्रींजय को दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे द्वारा मंगलवार सुबह दुर्गापुर ले जाया जाना था. सोमवार रात 11 बजे उनकी अपने चाचा से भी चर्चा हुई थी. इस दौरे के लिए उन्होंने काम से दो दिन की छुट्टी भी ली. लेकिन सुबह उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया.

दिलीप घोष के सौतेले बेटे

श्रींजय भाजपा नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे हैं. दिलीप घोष की पत्नी रिंकू की दो शादियां हो चुकी हैं. श्रीन्जय का जन्म उनकी पहली शादी से हुआ था. फिलहाल श्रींजय न्यू टाउन में एक फ्लैट में रहते हैं. उसका शव उसी फ्लैट में मिला. पुलिस के अनुसार श्रींजय की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.

calender
14 May 2025, 01:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag