score Card

'हजारीबाग में दिनदहाड़े NTPC अफसर की हत्या, आखिर क्यों गोलियों से भून दिया गया?'

झारखंड के हजारीबाग में शनिवार सुबह NTPC के डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) कुमार गौरव को गोलियों से भून दिया गया. काम पर जाते वक्त उन पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. NTPC कर्मियों में गुस्सा है और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है. आखिर क्यों हुई यह हत्या? क्या कोई रंजिश थी या कुछ और? जानिए पूरी कहानी...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात हुई. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) के डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक हत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ सकी है.

काम पर जाते वक्त गोलियों से छलनी किया

शनिवार सुबह जब कुमार गौरव अपने काम पर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की. यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में फतहा के पास हुई. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

NTPC कर्मियों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल

कुमार गौरव की हत्या के बाद एनटीपीसी के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है. बड़ी संख्या में एनटीपीसी के अधिकारी और कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. कर्मचारियों का कहना है कि जब इतनी बड़ी कंपनी के अधिकारी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा?

पुलिस जांच में जुटी, एसपी पहुंचे मौके पर

वारदात की जानकारी मिलते ही हजारीबाग पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है. हजारीबाग के एसपी खुद मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और वजह थी.

आखिर क्यों हुआ यह मर्डर? कई सवाल खड़े हुए

यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है— क्या यह कोई आपसी दुश्मनी का मामला था? क्या DGM किसी बड़ी साजिश का शिकार हुए?

अपराधी कौन हैं और उन्हें इतनी हिम्मत कैसे मिली?

इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएंगे. झारखंड में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. NTPC के कर्मचारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

calender
08 March 2025, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag