एकतरफा प्यार की सनक! शादी से किया इनकार तो आशिक ने महिला के पति का बेरहमी से किया कत्ल और फिर...
नवी मुंबई के वाशी में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने शादीशुदा महिला के पति की हत्या कर शव को बोरी में भरकर क्रीक में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके सहयोगी की तलाश जारी है.

नवी मुंबई के वाशी से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. एकतरफा प्यार में पागल युवक ने शादीशुदा महिला के पति की बेरहमी से हत्या कर दी. शव को बोरी में भरकर वाशी क्रीक में फेंक दिया गया और फिर सबूत मिटाने के लिए कपड़े व अन्य सामान नाले में बहा दिए गए.
25 साल की फातिमा मंडल और उनके पति अबुबकर सुहादली मंडल, जो उनसे 10 साल बड़े थे, नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहते थे. पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अमिनुल अली अहमद फातिमा से एकतरफा प्रेम करता था और बार-बार उससे शादी की जिद कर रहा था. जब फातिमा ने मना किया, तो उसने उनके पति को ही रास्ते से हटा दिया.
पुलिस थाने में पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
सोमवार को अबुबकर काम से घर नहीं लौटे, जिसके बाद फातिमा ने वाशी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के दौरान उसने पुलिस को बताया कि अमिनुल पिछले कुछ समय से उसे शादी के लिए परेशान कर रहा था. पुलिस जांच में सामने आया कि अबुबकर की हत्या अमिनुल ने की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को बोरी में भरकर वाशी क्रीक में फेंका गया. सबूतों को खत्म करने के लिए अमिनुल ने कपड़े और अन्य सामान पनवेल-सायन रोड के वाशी गांव अंडरपास के पास एक नाले में बहा दिए.
बुधवार सुबह वाशी क्रीक से मिला शव
तीन दिन बाद बुधवार को अबुबकर का शव वाशी क्रीक से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में अमिनुल को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या सहित IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस को शक है कि इस हत्या में एक और व्यक्ति ने अमिनुल की मदद की थी, जिसकी तलाश की जा रही है.
जांच में सामने आ सकती हैं और भी परतें
ये मामला ना सिर्फ एकतरफा प्रेम की खतरनाक परिणति को दर्शाता है, बल्कि समाज में बढ़ रही सनक और असहिष्णुता पर भी सवाल खड़े करता है. पुलिस इस केस में और भी जानकारी जुटा रही है.


