UPSSSC Vacancy: यूपीएसएसएससी में निकली 3831 पदों पर भर्ती, केवल यही उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन, जानें

UPSSSC Vacancy: PET पास होना इसकी पहली शर्त के रुप में लिया गया है. जिसके बाद Level एग्जाम आयोजित होंगे. इस परीक्षा को जो उम्मीदवार पास कर लेंगे उन्हीं का फाइनल सलेक्शन माना जाएगा. 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

UPSSSC Vacancy:  उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन कमिशन की तरफ से कुछ समय पहले 3800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसके लिए 12 सितंबर 2023 को इसका लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. जिसको उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

इसके साथ ही बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 3 अक्टूबर 2023 है और फीस जमा करने के लिए 10 अक्टूबर 2023 आखिरी तिथि तय की गई है. रिक्रूटमेंट ड्राइव की बात करें तो कुल 3831 पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे. जिसमें - जूनियर असिस्टेंट , जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट Level - II के पद भी शामिल हैं.

आवेदन के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

वह उम्मीदवार जिन्होंने UPSSSC preliminary eligibility Test (यूपीएसएसएससी प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट) पास किया है केवल वही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा PET पास होना इसकी पहली शर्त के रुप में लिया गया है. जिसके बाद Level एग्जाम आयोजित होंगे. इस परीक्षा को जो उम्मीदवार पास कर लेंगे उन्हीं का फाइनल सलेक्शन माना जाएगा. 

आवेदन करने से जुड़ी यह जरुरी जानकारी-

* आयु सीमा - 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

* आवेदन शुल्क - 

उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. बता दें कि यह फीस आरक्षित श्रेणी से लेकर OBC आदि सभी वर्गों के लिए समान है.

* जानिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस - 

रिटन एग्जाम
स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
इंटरव्यू

* सैलरी -

सभी प्रोसेस से सफल होने के बाद और ज्वाइंनिग होने के बाद बात आती है सैलेरी की तो बता दें कि इसकी सैलेरी 5200 से लेकर 69100 के बीच होती है. 

* ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in  पर जाएं.

- होमपेज पर पहुंचने का बाद आपको 'Junior Assistant and Clerk Recruitment 2022' लिंक पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा और पेज पर PET रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा फिर लॉग इन करना होगा.

- फिर एप्लिकेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क जमा करें. 

- इस सब प्रोसेस के बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लें. 

calender
09 September 2023, 04:03 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो