मेरी मां ने भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपीः रायबरेली से नामांकन के बाद राहुल का (X) पर भावुक पोस्ट

Raebareli: कांग्रेस ने रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. राहुल के नाम के ऐलान और नामांकन के साथ ही रायबरेली के सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Raebareli: कांग्रेस ने रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. राहुल के नाम के ऐलान और नामांकन के साथ ही रायबरेली के सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक इमोशनल पोस्ट किया है, इसमें उन्होंने सोनिया गांधी, किशोरी लाल, रायबरेली और अमेठी का जिक्र किया है. इन दोनों स्थानों को अपना परिवार बताया है.

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर अपने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि "रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था!  मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है. अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे ख़ुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं.मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं." 

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag