Nayak: कभी भाई के बटुए से चुराए पैसे, लोग कहते हैं भोजपुरी के सलमान खान, करोड़ो में नेटवर्थ
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके गाने बजते है. इस लोकसभा चुनाव में ये बिहार की कराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे है. सातवें चरण के मतदान में ये सीट हॉट सीट मानी जा रही है.

भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके गाने बजते है. इस लोकसभा चुनाव में ये बिहार की कराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे है. सातवें चरण के मतदान में ये सीट हॉट सीट मानी जा रही है. यहां मुकाबला त्रिकोणिय है. पवन सिंह यहां से निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको पवन सिंह के कुछ अनसुने किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.
आंखों पर छींटे मार कर गाए गाने
पवन सिंह का बचपन काफी तंगी में बीता है. एक्टर ने अपने परिवार वालों का पेट पालने के लिए काफी कम उम्र मे ही गाना गाना शुरू कर दिया था. पवन सिंह अपने चाचा के साथ साइकिल पर बैठकर अलग-अलग सभाओं में जानकर गाना गाते थे. वहीं कभी जब उनकी नींद लग जाती थी, तो उनकी आंखों पर छींटे मार-मार कर उन्हें जगाया जाता था.
करोड़ो में नेटवर्थ
एक इंटरव्यू में इन्होंने अपने बच्चपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब छोटे थे तब उन्होंने भाई के बटुए से दस रुपए चुरा लिए थे. इस बात का जब पता लगा तो उनकी जमकर पीटाई भी हुई थी. आगे उन्होंने बताया कि आज उनके भाई अब उन पर नाज करते है. पवन सिंह ने आज अपनी मेहनत के दम पर अपना बड़ा नाम बना लिया है. इनकी नेटवर्थ 41 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.


