score Card

संजय निरुपम ने थामा शिवसेना का दामन, जानें कांग्रेस ने क्यों किया था निष्काषित?

Loksabha Election 2024: इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि मैं संजय निरुपम का शिवसेना में स्वागत करता हूं. ऐसे में निरुपम के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी शिवसेना का हाथ थामा. शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ने संजय निरुपम को दो बार राज्यसभा भेजा था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल जारी है. ऐसे में राजनेताओं के एक दल छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने का सिलसिला भी तेजी से जारी है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व नेता  संजय निरुपम अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. बता दें, कि कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के चलते कांग्रेस ने उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी ने निष्काषित किया था.

इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि मैं संजय निरुपम का शिवसेना में स्वागत करता हूं. ऐसे में निरुपम के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी शिवसेना का हाथ थामा. शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ने संजय निरुपम को दो बार राज्यसभा भेजा था. वे चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जब मैंने उनसे पार्टी के लिए काम करने को कहा तो उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला, फिर भी वे पार्टी में शामिल हो गए. इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं.

कौन है संजय निरुपम?

निरुपम ने अविभाजित शिवसेना छोड़ने के 19 साल बाद यह फैसला लिया है. बता दें कि शिवसेना से ही उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. पिछले महीने कांग्रेस से "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के कारण निकाले जाने के बाद संजय निरुपम सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. निरुपम इससे पहले अविभाजित शिवसेना के हिंदी मुखपत्र 'दोपहर का सामना' के संपादक रह चुके हैं. सीएम शिंदे ने संजय निरुपम से कहा कि मैं आपका भरोसा टूटने नहीं दूंगा. 

संजय निरुपम 2005 में कांग्रेस में शामिल थे हुए और उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किया गया था. उन्होंने 2009 के चुनावों में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव में सफलता हासिल की थी, उस समय उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. उन्होंने पिछले 19 वर्षों में कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य किया और अनबन के बाद पार्टी से बाहर होने से पहले कांग्रेस की मुंबई शहर इकाई का नेतृत्व भी किया.

कांग्रेस ने इस वजह से किया था निष्काषित

कांग्रेस ने पिछले महीने निरुपम को 'अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों' के आरोप के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मीडिया के अनुसार,  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता के बाद कहा था कि संजय निरुपम जल्द ही शिवसेना में शामिल होंगे. शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई में दो रैलियां करने की संभावना है, जहां 20 मई को मतदान होना है.

calender
03 May 2024, 08:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag