सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 क्यों हो रहा वायरल? जानें राहुल गांधी ने ऐसा क्या दिया था बयान
Sidhu Moosewala 295: चुनावी नतीजों के बीच सिदधू मूसेवाला का गाना 295 अचानक से एक बार फिर वायरल हो गया है. जिसका मतलब है कांग्रेस और इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतेगा.

Sidhu Moosewala 295: लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले लगभग स्पष्ट होते नजर आ रहा है कि NDA गठबंधन 300 के आसपास सीटों पर सिमटता दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन लगभग सवा दो सौ सीट से आगे चलता नजर आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला का एक गाना काफी वायरल होने लगा. इस गाने का नाम 295 है. कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना हो तो तो INDIA गठबंधन की कुल 295 सीटें आएंगी. उस बयान के जरिए सिद्धू मूसेवाले का गाना 295 वायरल हो गया है.
एग्जिट पोल के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि 'इसका नाम एग्जिट पोल नहीं, मोदी मोडिया पोल है. ये मोदीजी का पोल है, उनका फैंटेसी पोल है.' सीटें कितनी आएंगी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था, 'सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? 295.' INDIA गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया था कि उनका गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतने जा रहा है.
Reporter: Sir, how many seats are you getting according to you?
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) June 2, 2024
Rahul Gandhi: Have you heard Sidhu Moosewala's song? 295. pic.twitter.com/Yq1hpWHlly
सिद्धू मूसेवाला कौन थे?
सिद्धू मूसेवाला फैमस पंजाबी सिंगर थे. वो कांग्रेस में शामिल होकर पंजाब में विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे लेकिन वो हार गए थे. 29 मई 2022 को कुछ बदमाशो ने मिलकर सिद्धू मूसेवाला को घेरकर गोला मार दी थी. इस हमले के होने बाद सिद्धू मूसेवाला का मौत हो गई थी. पंजाब में चुनाव और अन्य मौकों पर भी राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला को याद करते थे और उनके पिता से भी मिलते रहे हैं.
इस बीच सिद्धू मूसेवाला का चर्चित गाना 295 एक बार वायरल हो रहा है. यहां सुनिए और देखिए सिद्धू का ये गाना.


