score Card

Chhavi Diagnosed Breast cancer :छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं जंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस छवि मित्तल इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है

बॉलीवुड एक्ट्रेस छवि मित्तल इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है। इस बात की जानकारी खुद छवि ने दी है। INSTAGRAM पर एक पोस्ट डालकर छवि ने अपने दुख को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

छवि ने बतायि कि उन्हे ब्रेस्ट कैंसर है और ये बाद खुद छवि को 20 दिन पहले ही पता चला है। जैसी ही उन्हें ये बात पता चली, छवि और छवि के परिवार वालों की दुनिया ही बदल गई।

छवि ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने कई सारे टेस्ट करवाए थे फिर भी उन्हें एमआरआई करवाने के लिए कहा गया और सोमवार को उन्हें कैंसर स्पेशलिस्ट से कॉल आया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है।

छवि ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा कि, 'डियर ब्रेस्ट्स, ये तुम्हारे लिए स्पेशल पोस्ट है।

 

पहली बार मैंने तुम्हारा मैजिक तब देखा जब तुम्हें महसूस करा लेकिन तुम्हारा IMPORTANCE तब पता चला जब तुमने मेरे बच्चों को फीड किया।

 

आज मेरी बारी है तुम्हारे साथ खड़े होने की जब तुम में से एक कैंसर से लड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ये कोई बेस्ट चीज नहीं लेकिन ये मेरी हिम्मत भी नहीं तोड़ सकती ।

छवि के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस छवि के लिए दुआ कर रहे हैं। और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

calender
16 April 2022, 06:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag