Emergency First Look: इंदिरा गांधी के रोल में छा गईं कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है

Emergency First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं। कंगना का ये लुक बहुत दमदार है। इसके साथ ही फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है।
टीजर में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) बनीं कंगना रनौत अमेरिका के राष्ट्रपति को मैसेज देने को कहती हैं कि उनके दफ्तर में उन्हें मैडम नहीं 'सर' कहा जाता है।
कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है जिसमें वो साड़ी पहने, हाथ में चश्मा लिए दिख रही हैं। इसमें उनके सफेद बाल भी देखे जा सकते हैं। कंगना का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस लुक को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'पेश है इमरजेंसी का फर्स्ट लुक। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का किरदार निभाते हुए।'


