score Card

बंगालियों पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी पर परेश रावल ने मांगी माफी

गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अभिनेता परेश रावल ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफी

फिल्म अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। लेकिन प्रचार के दौरान बंगालियों को लेकर की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर वह विवादों में घिर गए हैं। 

दरअसल, परेश रावल ने हाल ही में गुजरात चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान अपने भाषण में कहा कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन पड़ोस के बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को नहीं। इसके बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा था, गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन तब क्या होगा जब रोहिंग्या शरणार्थी और बांग्लादेशी, दिल्ली की तरह आपके पास रहना शुरू कर देंगे। गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे ?'

परेश रावल अपने इस बयान के बाद विवादों में घिर गए और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मामले में परेश रावल ने अब माफी मांग ली है। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी सफाई पेश की है। परेश रावल ने लिखा-'बेशक मछली कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते हैं और खाते हैं। लेकिन मैं बंगाली भाइयों से स्पष्ट कर दूं कि मेरा मतलब देश में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं से है। लेकिन फिर भी अगर मैंने आपकी भावनाओं और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं।'

calender
02 December 2022, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag