अजय देवगन को लेकर सिंघम 3 बनायेंगे रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी, अजय देवगन को लेकर सिंघम 3बनाने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर गोलमाल और सिंघम जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी बनायी है।

Janbhawana Times

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी, अजय देवगन को लेकर सिंघम 3बनाने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर गोलमाल और सिंघम जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी बनायी है। रोहित शेट्टी ने बताया है कि वह अब सिंघम के अगले चैप्टर पर फोकस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, सर्कस की रिलीज के बाद हम अगले साल अप्रैल में फिल्म शुरू करेंगे। रोहित शेट्टी ने कहा,सिंघम तकनीकी रूप से सिम्बा और सूर्यवंशी का हिस्सा है। मुझे अजय के साथ काम करते हुए एक लंबा समय हो गया है। आखिरी सिंघम 2014में आई थी और अभी तक सैटेलाइट पर सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। समय बदल गया है और कैनवास बड़ा हो गया है और मैं अजय के साथ कुछ बड़ा बनाना चाहता हूं।

सिंघम 3 लार्जर देन लाइफ होगी और इसमें कम से कम एक और साल लगेगा। हमारी पूरी टीम इस पर कड़ी मेहनत कर रही है। इसके बाद ही हम दूसरी फिल्म के बारे में सोचेंगे।” बताया जा रहा है कि जल्द ही रोहित शेट्टी सिंघम 3की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag