score Card

'कहानी अभी खत्म नहीं हुई...'भूल भुलैया 3 के साथ वापस आ रहे हैं रूह बाबा, कार्तिक ने शेयर किया वीडियो

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) एक बार फिर रुह बाबा के किरदार से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं।

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) एक बार फिर रुह बाबा के किरदार से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं। 'भूल भुलैया 2' की सक्सेज के बाद अब मेकर्स 'भूल भुलैया 3' को लेकर आ रहे हैं। जिसका एलान कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर किया है। कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' की घोषणा के साथ फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

देखें भूल भुलैया 3 का वीडियो-

जो वीडियो सामने आया है, उसकी शुरुआत होती है कार्तिक आर्यन के थोड़े डरावने आवाज से एक्टर कहते हैं, “क्या लगा कहानी खत्म हो गई? दरवाजा तो बंद होते ही हैं ताकि फिर से खुल सके।” उसके बाद हॉरर आवाज के साथ अमिजे तोमार गाना बजता है और फिर एक खतरनाक से कमरे में कुर्सी पर कार्तिक आर्यन बैठे हुए नजर आते हैं।

 

यहां पर कार्तिक कहते हैं, “मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी आ जाती हैं।” वहीं फिर यहां एक खतरनाक हंसी के साथ कार्तिक का खौफनाक रुप देखने को मिलता है। वहीं फिर टाइटल सॉन्ग बजता है और स्क्रीन पर भूल भुलैया 3 लिखा हुआ आता है।

भूल भुलैया 3 कब होगी रिलीज-

भूल भुलैया 3 की घोषणा के साथ इसकी रिलीज डेट भी बताई गई है। ये फिल्म साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। यानी अब रूह बाबा दिवाली पर धमाका करेंगे। बहरहाल, अब देखना होगा कि ये फिल्म कैसा कमाल दिखाती है। बता दें, भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म ने 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। कार्तिक के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी और तबू नजर आई थीं। वहीं अब भूल भुलैया 3 की घोषणा ने फैंस को एक्साइट कर दिया है।

calender
01 March 2023, 08:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag