Twinkle Khanna ने की Karan Johar को बैन करने की मांग!

फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में अपना 50 वां जन्मदिन मनाया है उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के तमाम लोग शामिल हुए।

Janbhawana Times

फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में अपना 50 वां जन्मदिन मनाया है उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के तमाम लोग शामिल हुए। करण जौहर की बर्थडे पार्टी रात से सुबह तक चलती रही।

सभी सितारों ने पार्टी में जमकर मौज मस्ती की। एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी वहां पर मौजूद थे सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल में पार्टी के पहले और बाद का हाल बताया है। वीडियो के शुरुआत में ट्विंकल खन्ना अपने शानदार आउटफिट में नजर आ रही है। जहां उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ ग्लिटरी स्कर्ट पहनी हुई है।

शेयर किए गए वीडियो में ट्विंकल खन्ना ने अपना ही वॉइस ओवर डाला है। जिसमें वह यह कहती सुनाई दी कि आज का दिन तो बहुत अच्छा रहा लेकिन पार्टी ब्लर रही मेरी। वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा कि आज ऑफिस में दिन कुछ ऐसा बीता।

वीडियो में कभी वह सो रही है तो कभी उबासी लेती दिखाई दे रही है वीडियो में कुछ वर्ड भी लिखे हुए हैं जिनमें दिख रहा है कि पार्टी को बंद करो शाइनी स्कर्ट्स को और फ्री ड्रिंक्स को बंद करो साथ ही उन्होंने करण जौहर को बैन करने की बात भी लिखी है।

वीडियो के आखिर में ट्विंकल कहती हैं हैंगओवर तेरी फ्री ड्रिंक्स का। ट्विंकल ने लिखा की मैं साल में एक या दो बार ही पार्टी में जाती हूं मुझे समझ नहीं आता कि लोग हर हफ्ते पार्टी कैसे कर लेते हैं उन सब को मेरा सलाम है। ट्विंकल के इस वीडियो पर जमकर फनी रिएक्शन मिल रहा है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag