'बाहुबली द एपिक' की बंपर कमाई, इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
2025 में फिल्म को 'बाहुबली द एपिक' के नाम से दोबारा री-रिलीज किया गया है. एस.एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली द एपिक' ने पहले विकेंड पर बंपर कमाई की है. इस फिल्म के सामने थामा, कंतारा चैप्टर-1 व परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' जैसी फिल्में थी, फिर भी प्रभास की फिल्म का क्रेज लोगों में देखा गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बाहुबली द एपिक' ने अपने पहले विकेंड पर 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली.

नई दिल्ली: डायरेक्टर एस.एस. राजमौली की फिल्म बाहुबली करीब 10 साल पहले रिलीज हुई थी, बाहुबली एक ऐसी फिल्म साबित हुई, जिसने हिंदी बेल्ट के दर्शकों का साउथ फिल्मों को देखने का नजरिया बदल दिया था. साउथ सिनेमा के लिए बाहुबली फ्रेचाइंजी मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म के दोनों पार्ट्स ने एक नया इतिहास रच दिया था. बाहुबली के पहले पार्ट ने 500 करोड़ से ज्यादा और बाहुबली-2 ने करीब 1800 करोड़ की बंपर कमाई की थी.
'बाहुबली द एपिक' की बंपर कमाई
अब 2025 में फिल्म को 'बाहुबली द एपिक' के नाम से दोबारा री-रिलीज किया गया है. एस.एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली द एपिक' ने पहले विकेंड पर बंपर कमाई की है. इस फिल्म के सामने थामा, कंतारा चैप्टर-1 व परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' जैसी फिल्में थी, फिर भी प्रभास की फिल्म का क्रेज लोगों में देखा गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बाहुबली द एपिक' ने अपने पहले विकेंड पर 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली.
री-रिलीज के रिकॉर्ड तोड़े
आपको बता दें कि 10 साल बाद री-रिलीज हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ के आसपास कमाई की है. इस कमाई के साथ 'बाहुबली द एपिक' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टॉप-10 में जगह बना ली है. री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में'बाहुबली द एपिक' ने सनम तेरी कसम को पछाड़ दिया है. इसी साल री-रिलीज की गई सनम तेरी कसम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कलेक्शन किया था. साल 2016 में जब सनम तेरी कसम को रिलीज किया गया था, तो दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था. हालांकि, फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए थे.
बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला
री-रिलीज फिल्म होने के बावजूद 'बाहुबली द एपिक' ने दूसरी फिल्मों से बेहतर कलेक्शन किया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा को दीवाली पर रिलीज किया गया था, जिसने अपने दूसरे विकेंड पर देशभर में 11.90 करोड़ का बिजनेस किया. कंतापा चैप्टर-1 ने अपने 5वें विकेंड पर 9.10 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि परेश रावल की न्यू रिलीज 'द ताज स्टोरी' ने 5.11 करोड़ रुपये कमाए हैं।


