score Card

500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली 'छावा', तो इन फिल्मों के सिनेमा हॉल में छाया रहा सन्नाटा

फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है और 500 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है, विक्की कौशल की बेहतरीन एक्टिंग के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं, सोहम शाह की फिल्म 'क्रेज़ी' और 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही हैं.

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. अब फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के कगार पर है. विक्की कौशल की बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और उन्हें इस सफलता में अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना और विनीत सिंह जैसे कलाकारों का भी पूरा सहयोग मिला. जिसके चलते, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं दूसरी ओर, सोहम शाह की कम बजट वाली फिल्म 'क्रेजी' सिनेमाघरों में संघर्ष करती नजर आ रही है और 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म को भी जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर होने का खतरा है.

'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने अपने 20वें दिन 6.24 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के कलेक्शन में बुधवार को मंगलवार के मुकाबले उछाल देखने को मिला. मंगलवार को फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 478.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे हफ्ते में इसने 180.25 करोड़ रुपये कमाए. अब 'छावा' फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच चुकी है, जो कि एक ऐतिहासिक मील का पत्थर होगा.

'क्रेज़ी' की कमाई में गिरावट

सोहम शाह की फिल्म 'क्रेज़ी' का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब है. फिल्म ने अपने पहले दिन एक करोड़ रुपये की शुरुआत की थी, लेकिन अब इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है. फिल्म के छठे दिन तक की कमाई सिर्फ 75 लाख रुपये रही. फिल्म को सिनेमाघरों में बने रहने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' की मुश्किलें बढ़ी

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है और अब इसकी कमाई 20 लाख रुपये से भी नीचे चली गई है. छठे दिन फिल्म ने 17 लाख रुपये की कमाई की. कुल मिलाकर, फिल्म की अब तक की कमाई 2.37 करोड़ रुपये तक पहुंची है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये फिल्म कितने और दिन सिनेमाघरों में टिक सकती है.

calender
06 March 2025, 01:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag