'दयाबेन' को नहीं हुई थी प्रसव पीड़ा, हंसते-हंसते किया था सहन, मंत्रोच्चार के कारण हुआ चमत्कार
तारक मेहता की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने अपने प्रसव के दौरान घटी एक घटना का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना किसी प्रसव पीड़ा के, मुस्कुराते हुए बच्चे को जन्म दिया. उसने कहा है कि ये सभी चमत्कार वास्तव में एक जादू के कारण हुए थे.

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से चल रहा है और इसने प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लोगों को इस सीरीज के सभी किरदार बहुत पसंद आ रहे हैं. इनमें से एक है 'दयाबेन', जिसका किरदार दिशा वकानी ने निभाया था. यह सीरीज दयाबेन के बिना सचमुच अधूरी है. लेकिन 2018 में अभिनेत्री ने सीरीज छोड़ दी. दिशा एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपने बच्चों और परिवार के साथ समय बिता रही हैं. उसका एक बेटा और एक बेटी है.
तारक मेहता की दयाबेन का वीडियो वायरल
इसी बीच दिशा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह प्रसव के दौरान अपने साथ घटी घटना का जिक्र कर रही हैं. दरअसल दिशा ने इस घटना को चमत्कार बताया है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया तो वह मुस्कुराते हुए बच्चे को जन्म दिया. वह प्रसव के दौरान रोई नहीं. इस वीडियो में वह कहती हैं कि यह चमत्कार एक मंत्र के कारण हुआ.
गर्भावस्था के दौरान मंत्र से उनका चमत्कारी अनुभव
दिशा का ये वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की है. वह अपनी गर्भावस्था के दौरान पेरेंटिंग कोर्स कर रही थी. उसे बताया गया था कि प्रसव बहुत पीड़ादायक होता है, तथा किसी ने यह भी बताया था कि यदि वह प्रसव के दौरान चिल्लाएगी तो गर्भ में पल रहा बच्चा डर जाएगा. वह इन सारी सलाहों से बेहद उलझन में थी और डरी हुई थी. हालांकि, प्रसव के दौरान भी वह मंत्र जपती रहीं. और इस वीडियो में, वह स्वीकार करती है कि उसे प्रसव पीड़ा महसूस नहीं हुई.
'प्रसव के दौरान मेरे मन में गायत्री माता का मंत्र गूंज रहा था'
दिशा वकानी वीडियो में कहती हैं, 'डिलीवरी के दौरान मेरे दिमाग में गायत्री माता मंत्र चल रहा था. मेरी आंखें बंद थीं और मैं मुस्कुरा रहा था. इस तरह मैंने अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया. यह एक चमत्कार था. मैं हर गर्भवती मां से इस मंत्र का जाप करने का आग्रह करती हूँ. इससे आपको जो ताकत मिलेगी उसे आप याद रखेंगे. प्रत्येक व्यक्ति को गायत्री मंत्र जानना चाहिए तथा नियमित रूप से इसका जप करना चाहिए. उन्होंने ऐसी ही एक घटना बताई है.
एक्ट्रेस के काम की बात करें तो फैंस उनके शो तारक मेहता में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब वह अपने दो बच्चों की परवरिश में समय देना चाहती हैं. इसलिए अब उनके शो में दोबारा आने की संभावना निश्चित रूप से कम है.


