score Card

'भगवान आपको...' अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने लुटाया प्यार, फैंस हुए खुश

5 फरवरी को अभिषेक बच्चन ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया है. फिल्मी सितारों समेत उनके फैन्स ने अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की हो रही है. ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के अकाउंट पर अभिषेक बच्चन के बचपन की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी. साथ में दिल छू लेने वाला मैसेज भी किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फिल्मी सितारों समेत एक्टर के फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकमानाएं दीं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं अभिषेक बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन के बचपन की बेहद खास तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है. ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन की जिस बचपन की तस्वीर को शेयर किया है, उसमें वह एक छोटी गाड़ी पर बैठे दिख रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट कपड़ों में अभिषेक बच्चन काफी क्यूट दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना प्यार भी लुटाया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश, ईश्वर आपका भला करे.'

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के बचपन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. उनके और ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि जब एक इवेंट में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को एक साथ देखा गया था तो ऐसी अफवाहों को विराम मिला.
 

calender
06 February 2025, 08:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag