Mahavatar Narsimha: 23वें दिन भी ‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाल, पार किया 200 Crore का कलेक्शन
'महावतार नरसिम्हा' ने 23 दिनों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और हर दिन 6-7 करोड़ कमा रही है. वहीं, 'सैयारा' 30 दिनों में सिर्फ 57 लाख रुपये ही कमा पाई.
Mahavatar Narsimha: 'महावतार नरसिम्हा' इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 23 दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और हर दिन 6-7 करोड़ का कलेक्शन कर रही है. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' जैसी बड़ी 400 करोड़ की फिल्म के बावजूद ये एनिमेशन फिल्म टिकी हुई है. 'महावतार नरसिम्हा' की कहानी भक्त प्रह्लाद, हिरण्यकश्यप और भगवान नरसिंह पर आधारित है, जिसने दर्शकों से गहरा कनेक्शन बनाया. 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़, दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ का कलेक्शन किया. स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को 178.85% की बढ़त के साथ 7.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ. हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई हो रही है. वहीं, 'सैयारा' 30 दिनों में केवल 57 लाख रुपये ही कमा पाई और वर्ल्डवाइड 545.39 करोड़ का कलेक्शन किया.


