'सितारे जमीन पर' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले दिन की कमाई सिर्फ ₹8 करोड़

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन ₹8.87 करोड़ की धीमी शुरुआत की, जो उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी कम है. अब फिल्म की सफलता पूरी तरह वीकेंड कलेक्शन और दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटे हैं, इस बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ, जो 2007 की उनकी सुपरहिट ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. लेकिन शुरुआती आंकड़े देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई धमाल नहीं मचा पाई है. दर्शकों में फिल्म को लेकर भले ही उत्साह हो, लेकिन कमाई के मामले में ये आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से भी पीछे नजर आ रही है.

पहले दिन ₹10 करोड़ तक नहीं पहुंची कमाई

Saclink.com की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने शुक्रवार शाम 8 बजे तक कुल ₹8.87 करोड़ की कमाई की. ये आंकड़ा आमिर खान के स्टारडम के लिहाज से निराशाजनक माना जा रहा है. फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी भी पहले दिन बेहद कम रही- सिर्फ 17.73%.

सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी: 16.74%

दोपहर: 16.25%

शाम के शो में हल्का सुधार: 20.21%

‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी कमजोर शुरुआत

2022 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ओपनिंग डे पर ₹11.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन पहले दिन की कमाई ‘सितारे जमीन पर’ से ज्यादा थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आमिर इस फिल्म के जरिए अपना खोया बॉक्स ऑफिस मैजिक दोबारा हासिल कर पाएंगे?

कहानी और स्टारकास्ट पर एक नजर

‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन किया है आर. एस. प्रसन्ना ने. ये फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘Campeones’ का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में 10 नए चेहरों को लॉन्च किया गया है, जिनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं.

क्रिटिक्स की राय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समीक्षा में फिल्म के बारे में लिखा गया- कुल मिलाकर ‘सितारे जमीन पर’ एक दिल से निकली हुई फिल्म है, जिसे भीड़ भरे थिएटर में देखा जाना चाहिए. ये शायद अपने पूर्ववर्ती जैसी चमक ना दिखा पाए, लेकिन इन सितारों की अपनी एक अलग रौशनी है जो स्क्रीन पर असर छोड़ती है.

क्या है आगे का रास्ता?

अब सारा दारोमदार शनिवार और रविवार की कमाई पर होगा. अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा और परिवार दर्शक बड़ी संख्या में थिएटर पहुंचे, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर सकती है. लेकिन फिलहाल, आमिर खान के करियर की ये फिल्म एक नाजुक मोड़ पर खड़ी है.

calender
20 June 2025, 08:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag