score Card

गोल्ड स्मगलिंग केस में एक्ट्रेस रान्या राव को मिली सजा, 1 साल की हुई जेल

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 14.8 किलो सोना तस्करी के मामले में एक साल की जेल हुई है और उन्हें जमानत का अधिकार नहीं मिलेगा. ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 34 करोड़ की संपत्तियां भी जब्त की हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग के गंभीर आरोप में दोषी ठहराते हुए एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. यह फैसला विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम (COFEPOSA) के अंतर्गत सलाहकार बोर्ड द्वारा सुनाया गया. इस केस में रान्या के अलावा दो अन्य लोगों को भी जेल की सजा दी गई है. खास बात यह है कि अदालत ने तीनों आरोपियों को सजा के दौरान जमानत के किसी भी अधिकार से वंचित कर दिया है. यानी वे एक साल तक जमानत की अर्जी नहीं लगा पाएंगे.

रान्या ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में किया काम 

रान्या राव कन्नड़ फिल्म 'माणिक्य' में सुपरस्टार सुदीप के साथ अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई अन्य साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है. 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें 14.8 किलो सोना ले जाते हुए गिरफ्तार किया था. रान्या पहले से ही डीआरआई की नजर में थीं क्योंकि वह बार-बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं. वह दुबई से आई एमिरेट्स फ्लाइट से जैसे ही बेंगलुरु पहुंचीं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं रान्या के सौतेले पिता 

जांच में सामने आया कि उन्होंने सोने की छड़ें अपने कपड़ों में और शरीर पर छिपा रखी थीं. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट पर वह खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी बताकर विशेष सुविधाएं लेने की कोशिश करती थीं. उनके सौतेले पिता रामचंद्र राव एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया और जुलाई में उनकी लगभग 34.12 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली, जिसमें बेंगलुरु और तुमकुर की जमीनें शामिल हैं.

calender
17 July 2025, 07:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag