CRZ उल्लंघन की शिकायत के बाद BMC पहुंची ‘मन्नत’, बढ़ सकती हैं SRK की परेशानियां

शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के रेनोवेशन को लेकर बीएमसी को शिकायत मिली है कि इसमें कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. शिकायत के बाद बीएमसी की टीम 20 जून को जांच के लिए मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य का जायजा लिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आलीशान बंगले ‘मन्नत’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियां तेज़ हो गई हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित यह बंगला न केवल अपने भव्य निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसे शाहरुख खान के फैंस के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट जैसा दर्जा भी हासिल है. लेकिन इस वक्त ‘मन्नत’ अपने रेनोवेशन को लेकर विवादों में आ गया है.

20 जून को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की टीम ने बंगले का निरीक्षण किया. इसकी वजह थी एक शिकायत—जिसमें आरोप लगाया गया कि मन्नत के रेनोवेशन कार्य में कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) के नियमों का उल्लंघन किया गया है. शिकायतकर्ता RTI एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने दावा किया है कि शाहरुख खान ने रेनोवेशन के लिए ज़रूरी पर्यावरणीय मंजूरी नहीं ली है. चूंकि मन्नत समंदर के पास स्थित है, इसलिए ये संपत्ति CRZ के अंतर्गत आती है. CRZ नियमों के तहत तटीय क्षेत्रों में किसी भी निर्माण या रेनोवेशन के लिए पर्यावरण मंत्रालय और संबंधित विभागों से मंजूरी लेना अनिवार्य होता है.

मन्नत की विरासत पहचान भी है बड़ी वजह

मन्नत केवल एक आलीशान बंगला ही नहीं, बल्कि यह Grade III हेरिटेज स्ट्रक्चर के रूप में सूचीबद्ध है. इसका मतलब है कि इसमें किसी भी तरह का स्ट्रक्चरल परिवर्तन करने से पहले हेरिटेज कमेटी की मंजूरी लेना ज़रूरी है. यदि बिना अनुमति के परिवर्तन किए जाते हैं, तो वह कानूनन अपराध माना जाता है.

क्या हो रही है जांच?

BMC ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 जून को साइट विजिट किया और रेनोवेशन से जुड़ी जानकारी एकत्र की. अब 21 जून को सुबह 11 बजे तक शिकायतकर्ता को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. यदि जांच में CRZ या हेरिटेज नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो शाहरुख खान को नोटिस जारी किया जा सकता है और रेनोवेशन पर रोक भी लगाई जा सकती है.

मन्नत में क्या-क्या हो रहा है नया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के बंगले में दो नई मंजिलें जोड़ी जा रही हैं. इसके अलावा बंगले का इंटीरियर, फर्नीचर और लाइटिंग भी पूरी तरह बदली जा रही है. इस रेनोवेशन के चलते शाहरुख खान अपने परिवार समेत फिलहाल पास की ही एक बिल्डिंग में किराए पर रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा काम एक साल तक चल सकता है.

नज़रें अब BMC की रिपोर्ट पर

अब सभी की नज़रें 21 जून को पेश होने वाली BMC की जांच रिपोर्ट पर हैं. यदि नियमों का उल्लंघन साबित होता है, तो शाहरुख खान के इस ड्रीम होम की रेनोवेशन प्रक्रिया को बड़ा झटका लग सकता है. साथ ही इससे मुंबई के अन्य तटीय इलाकों में बन रही लक्ज़री प्रॉपर्टीज़ के लिए भी मिसाल बनेगी.

calender
21 June 2025, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag