score Card

कल्कि 2898एडी से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने शुरू की शाहरुख संग 'किंग' की शूटिंग

दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर होने के बाद मेकर्स ने आधिकारिक पोस्ट में बताया कि गहन विचार के बाद यह फैसला लिया गया. दीपिका ने भी चुप्पी तोड़ते हुए शाहरुख खान के साथ 'किंग' की शूटिंग का एक इमोशनल पोस्ट कर जानकारी दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Entertainment News: दीपिका पादुकोण अब प्रभास स्टारर मेगा बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. मेकर्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने यह फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया बताया. पोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया कि इस तरह की फिल्मों के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है जो इस बार संभव नहीं हो पाया. इस घोषणा के बाद जहां सोशल मीडिया पर दीपिका की प्रतिबद्धता पर सवाल उठने लगे जिसके बाद एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. दीपिका ने शाहरुख खान संग एक इमोशनल पोस्ट साझा कर यह संकेत दिया है कि वह अब सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

दीपिका के बाहर होने की पुष्टि, मेकर्स का आधिकारिक बयान

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यह आधिकारिक घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि '2898 एडी' के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हम आगे साथ काम नहीं करेंगे. पहली फिल्म के लंबे सफर के बावजूद हमारी कोई स्थायी साझेदारी नहीं बन सकी. कल्कि ' 2898 एडी' जैसी फिल्में पूर्ण समर्पण और उससे भी अधिक प्रतिबद्धता की हकदार हैं. हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

इंस्टाग्राम पर दीपिका का इमोशनल जवाब

इस घोषणा के कुछ समय बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ दीपिका ने लिखा कि लगभग 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे उसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं. मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में इस सीख को लागू किया है. और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं? उन्होंने इस पोस्ट में #King #Day1 हैशटैग के साथ शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद को टैग भी किया. दीपिका के इस पोस्ट पर न केवल फैंस ने प्यार जताया और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि 'Bestest Besties'

'किंग' के निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, अभय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण का एक्सटेंडेड कैमियो भी शामिल है. दीपिका की इस पोस्ट ने साफ कर दिया है कि वह अब इस प्रोजेक्ट में फुली इन्वॉल्व्ड हैं.

calender
20 September 2025, 09:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag