अक्षय कुमार ने बदले अंदाज़, मास्क पहनकर जानने पहुंचे हाउसफुल 5 का रिव्यू
हाल ही में रिलीज़ हुई हाउसफुल 5 को लेकर दर्शकों की राय जानने के लिए अक्षय कुमार खुद सिनेमा हॉल पहुंचे और लोगों से फिल्म का फीडबैक लिया, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा किया.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए अक्षय ने एक मजेदार तरीका अपनाया. उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल किया गया 'किलर मास्क' पहना और सिनेमा हॉल के बाहर पहुंचकर लोगों से फिल्म पर उनकी राय पूछी, बिना अपनी पहचान बताए.
अक्षय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया वीडियो
इस दिलचस्प अनुभव का वीडियो खुद अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में वे मास्क लगाए दर्शकों से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. चूंकि उनका चेहरा ढका हुआ था, इसलिए किसी ने भी उन्हें पहचाना नहीं. दर्शकों ने बेझिझक फिल्म की सराहना की और कहा कि 'हाउसफुल 5' उन्हें काफी पसंद आई.
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बस ऐसे ही सोच लिया कि किलर मास्क पहनकर फिल्म देखकर बाहर निकलने वाले लोगों से बात कर लूं. आखिर में पकड़ा तो जाना ही था, लेकिन उससे पहले भाग गया. कमाल का अनुभव रहा! इस पोस्ट पर फैंस ने भी हंसी-मजाक भरे कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा कि कोई पहचान भी नहीं सका, पाजी क्रेजी हो आप! वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा कि मैं तो सोच रहा था, आप मास्क हटाएंगे जैसे हॉलीवुड में रॉबर्ट डाउनी जूनियर करते हैं.
फिल्म में कई दिग्गज कलाकार
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर और सौंदर्या शर्मा शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2010 में हुई थी और अब इसका पांचवां भाग भी दर्शकों को हंसी की डोज़ देने आ गया है. फिल्म में कॉमेडी, मनोरंजन और स्टार पावर की भरमार है.

