'मेरे घर, मेरे दिल मेरे सब कुछ...' वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुई आलिया, रणबीर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह खास अंदाज़ में मनाई. आलिया ने सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ एक प्यारी फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपना "घर, दिल और सब कुछ" बताया. इस पोस्ट पर नीतू कपूर, सोनी राजदान और फैंस ने ढेरों बधाइयां दी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह बेहद खास अंदाज में मनाई. इस मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रणबीर के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ आलिया ने लिखा, 'मेरे घर…मेरे दिल…मेरे सब कुछ…हैप्पी 3'. इस पोस्ट को देख फैंस का दिल एक बार फिर पिघल गया.

14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इनके प्यार की गर्माहट आज भी वैसी ही है. आलिया और रणबीर ना सिर्फ एक-दूसरे के अच्छे हमसफर हैं, बल्कि अब एक प्यारी बेटी राहा के माता-पिता भी हैं. एनिवर्सरी के मौके पर आलिया की पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई.

आलिया ने रणबीर को बताया 'घर'

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रणबीर कपूर के लिए जो शब्द लिखे, उसने सभी फैंस को इमोशनल कर दिया. उन्होंने लिखा, "मेरे घर…मेरे दिल…मेरे सब कुछ…हैप्पी 3". इस पोस्ट में आलिया ने दोनों की एक बेहद प्यारी और सादगी भरी फोटो शेयर की है, जो उनके रिश्ते की गहराई को बयां करती है.

परिवार और दोस्तों ने लुटाया प्यार

इस पोस्ट पर रणबीर की मां नीतू कपूर ने दिल वाला इमोजी भेजा, वहीं आलिया की मां सोनी राजदान ने भी बधाई देते हुए कपल पर प्यार लुटाया. इसके अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सितारों और फैंस ने भी दोनों को बधाइयों से नवाजा. कमेंट सेक्शन में ‘परफेक्ट कपल’, ‘मेड फॉर ईच अदर’ जैसे कमेंट्स की भरमार दिखी.

जल्द फिल्म में दिखेंगे साथ

आलिया और रणबीर जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. दोनों संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ दिखेंगे. इसके अलावा दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं. आलिया हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में एक्टिव हैं, वहीं रणबीर भी अपने अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.

पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार

रणबीर-आलिया की जोड़ी को लेकर फैंस हमेशा से ही उत्साहित रहते हैं. उनकी सादगी, प्यार और एक-दूसरे के प्रति सम्मान इस रिश्ते को और खास बनाता है. इस एनिवर्सरी पोस्ट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी. कोई बोला “बॉलीवुड का बेस्ट कपल”, तो किसी ने कहा “इन्हें देख कर आज भी सच्चे प्यार पर भरोसा होता है.”

calender
15 April 2025, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag