TMKOC में फिर गूंजेगी 'हे मां माताजी'...लौट रही हैं दयाबेन, असित मोदी ने दिया अपडेट

Daya Bhabhi to Return in TMKOC: पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया भाभी की वापसी तय हो गई है. शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने दिशा वकानी के किरदार के लिए कुछ नए चेहरों को शॉर्टलिस्ट किया है. जल्द ही दर्शकों को नई दया देखने को मिलेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Daya Bhabhi to Return in TMKOC: टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज़ में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि दर्शकों की चहेती दया भाभी की वापसी जल्द ही होने वाली है. लंबे समय से दर्शक इस किरदार की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब ऐसा लग रहा है कि उनकी ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने जा रही है.

दिशा वकानी के इस शो से पांच साल पहले मातृत्व अवकाश पर जाने के बाद से दया भाभी का किरदार पर्दे से गायब था. हालांकि, अब असित मोदी ने खुद कहा है कि उन्होंने दिशा की जगह इस किरदार के लिए कुछ कलाकारों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है और जल्द ही उनसे मुलाकात भी करेंगे.

दया भाभी की वापसी की पुष्टि

असित मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम दया भाभी के किरदार को ज़रूर वापस लाएंगे. लोग कहते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद शो का उतना मजा नहीं रहा, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. हमारी पूरी टीम इस किरदार को वापस लाने के लिए काम कर रही है.”

दिशा जैसी कलाकार की तलाश

असित मोदी ने आगे कहा, "मैंने इस रोल के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे. दिशा के शो से जाने को अब पांच साल हो गए हैं, और हम आज भी उन्हें याद करते हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम दिशा वकानी जैसी कोई कलाकार खोजें."

दिशा की वापसी की संभावना कम

इससे पहले जनवरी में भी असित मोदी ने पुष्टि की थी कि दिशा वकानी की शो में वापसी की संभावना बेहद कम है. उन्होंने कहा था, "मैं अब भी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि दिशा वकानी अब वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी हैं. आज भी हमारे उनके परिवार से बहुत करीबी संबंध हैं. दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी हमारे परिवार जैसे हैं. जब आप किसी के साथ 17 साल तक काम करते हैं, तो वह एक एक्सटेंडेड फैमिली बन जाती है."

calender
15 April 2025, 11:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag