'बालिका वधू' की आनंदी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुपचुप रचाई सगाई, मंगेतर संग फोटो हो रही वायरल

'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे मिलिंद चंदवानी संग गुपचुप सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

टीवी इंडस्ट्री में ‘बालिका वधू’ की आनंदी बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अब अपनी जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत कर चुकी हैं. 27 साल की अविका ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर ली है. खास बात ये रही कि ये सगाई बेहद निजी अंदाज में हुई, लेकिन जैसे ही फोटोज सामने आईं, सोशल मीडिया पर छा गई.

कोरोना काल में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने वाली अविका ने अब अपने प्यार को एक नई मंज़िल दी है. उनकी सगाई की तस्वीरें ना सिर्फ रोमांटिक हैं, बल्कि फैंस को बेहद पसंद भी आ रही हैं. कपल की जोड़ी को फैंस शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बेहद सिंपल लुक में दिखीं अविका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अविका ने पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद एलिगेंट लग रही हैं. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. वहीं मिलिंद ब्लू कुर्ता-पायजामा पहनकर क्लासी और डैशिंग नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अविका अपने मंगेतर को प्यार से किस करती दिख रही हैं, जो फैंस का दिल जीत रही है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की सगाई की झलक

अविका ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने कोई लंबा कैप्शन नहीं लिखा, बल्कि दिल से जुड़े लम्हों को कुछ पलों में समेट दिया. उनके शब्दों में प्यार और इमोशन की गहराई झलक रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा:- उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपनी लाइफ की सबसे आसान हां के लिए चिल्लाई. मैं बहुत फिल्मी हूं – बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, काजल लगाना और सब कुछ. वो तर्कशील, शांत और चलो किसी भी हालात में फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलते हैं.

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

अविका की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. कमेंट बॉक्स में उन्हें शादी की शुभकामनाएं और ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. फैंस ना केवल इस खबर से खुश हैं बल्कि अब उनकी शादी की तारीख जानने को भी बेताब हैं.

अविका और मिलिंद की जोड़ी टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान अविका ने अपने फैंस को मिलिंद से अपने रिश्ते की जानकारी दी थी. तब से ही दोनों साथ नजर आते रहे हैं और अब सगाई के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को एक मजबूत और प्यारा मुकाम दे दिया है.

calender
11 June 2025, 07:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag