score Card

कौन हैं अहान पांडे? अनन्या पांडे के कजिन का बॉलीवुड डेब्यू, 'सैयारा' में दिखेगा रोमांस और म्यूजिक का तड़का!

यशराज फिल्म्स की अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी सैयारा से दो नए चेहरे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा. ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म सुर्खियों में है, खासकर इसलिए क्योंकि लीड एक्टर अहान पांडे का सीधा कनेक्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ahaan Panday: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गया है. इस फिल्म से दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. डायरेक्टर मोहित सूरी की यह फिल्म प्यार, जुनून, सपनों और संगीत की कहानी है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

जहां फिल्म की कहानी लोगों को इमोशनल सफर पर ले जाने वाली है, वहीं फिल्म में लीड एक्टर अहान पांडे को लेकर खास चर्चा है. वजह है उनका फिल्मी बैकग्राउंड और अनन्या पांडे से पारिवारिक रिश्ता. आइए जानते हैं कि कौन हैं अहान पांडे, और कैसे जुड़ता है उनका नाता बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से.

कौन हैं अहान पांडे?

अहान पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे चंकी के छोटे भाई चिक्की पांडे (असली नाम – आलोक शरद पांडे) के बेटे हैं. चिक्की एक बिजनेसमैन हैं औरअक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग के को-फाउंडर भी हैं. अहान की मां का नाम डिने पांडे है और उनकी एक बहन अलाना पांडे हैं, जो एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

अनन्या पांडे से क्या है कनेक्शन?

अहान पांडे और अनन्या पांडे कजिन भाई-बहन हैं. दरअसल, उनके पिता चिक्की और चंकी पांडे सगे भाई हैं. यही वजह है कि अहान पहले से ही बॉलीवुड सर्कल में एक्टिव रहे हैं. वे अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टीज और डिनर आउटिंग्स में स्पॉट किए जाते रहे हैं.

कब से था बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार?

काफी समय से इंडस्ट्री में अहान पांडे के डेब्यू को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. वे कई हाई-एंड फैशन फोटोशूट्स और मैगजीन कवर्स में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, एक्टिंग डेब्यू से पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.

27 वर्षीय अहान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर द रेलवे मैन, रॉक ऑन 2 और फ्रीकी अली जैसी फिल्मों से अनुभव हासिल किया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाया और आखिरकार उन्हें मौका मिला यशराज फिल्म्स की म्यूजिकल लव स्टोरी 'सैयारा' से.

अहान पांडे ने शेयर किया सैयारा का ट्रेलर

अहान पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर शेयर किया और एक भावुक कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, "जिनमें कमी होती है और इमपरफेक्ट हैं, वो लोग ही परफेक्ट लव स्टोरी बनाते हैं... एक ऐसी प्रेम कहानी का अनुभव करें, जो इतनी शुद्ध है कि आपके दिल को भर देगी." उन्होंने आगे लिखा, "सैयारा ट्रेलर, #Saiyaara 18 जुलाई को देखें अपने नजदीकी सिनेमाघरों में. - #AkshayeWidhani"

फिल्म सैयारा में क्या है खास?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक इमोशनल म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसमें प्यार, पागलपन, सपने और जुनून को खूबसूरती से पिरोया गया है. यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर से दो फ्रेश फेसेज का लॉन्च होना इस फिल्म को खास बनाता है.

calender
08 July 2025, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag