पत्नी की तारीफ सुन पति को आया गुस्सा, Popeyes वर्कर से भिड़ गया भारतीय नागरिक, वीडियो वायरल
अमेरिका के कंसास सिटी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक ग्राहक एक फास्ट फूड स्टाफ से इसलिए भिड़ गया क्योंकि उसने उसकी पत्नी को “ब्यूटीफुल” कह दिया. आइए पूरा मामला क्या है जानते हैं.

अमेरिका के कंसास सिटी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक एक फास्ट फूड स्टाफ पर सिर्फ इसलिए भड़कता नजर आता है क्योंकि उसने ग्राहक की पत्नी को "ब्यूटीफुल" कह दिया था. बात इतनी बढ़ गई कि बहस के दौरान शख्स ने यहां तक कह दिया "यह इंडिया नहीं है". अब यही एक लाइन इंटरनेट पर नई बहस को जन्म दे चुकी है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @btownwire द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक सामान्य सी तारीफ कुछ ही सेकंड में तकरार और तंज में बदल गई. वीडियो में शख्स काफी गुस्से में नजर आता है, जबकि कर्मचारी उसे शांत करने की कोशिश करता है.
ग्राहक को "ब्यूटीफुल" शब्द से हुई आपत्त
इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि शख्स कहता है, “Why would you say that?” यानी “तुमने ऐसा क्यों कहा?” वह बार-बार इस बात पर नाराज हो रहा है कि फास्ट फूड चेन Popeyes के कर्मचारी ने उसकी पत्नी को "beautiful" क्यों कहा.
"यह इंडिया नहीं है" वाली लाइन ने मचाया हंगामा
बातचीत के दौरान ही उस ग्राहक ने एक लाइन बोली जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है – "This is not India". इस बयान ने एक साधारण बहस को सांस्कृतिक विवाद में तब्दील कर दिया.
सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई
वीडियो के वायरल होने के बाद हजारों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इसे एक छोटी सी बात पर ओवररिएक्शन बताया, जबकि कुछ ने पति के गुस्से को जायज ठहराया. सोशल मीडिया हैंडल @punjaabitvofficial नाम के यूजर ने लिखा, "यार ने सबसे रूढ़िवादी भारतीय बात करते हुए कहा 'यह भारत नहीं है'." यानी, "बोल तो रहा है कि ये इंडिया नहीं है, लेकिन कर वही रहा है जो एक रूढ़िवादी भारतीय करता है."
सांस्कृतिक टिप्पणी ने बढ़ाया विवाद
जहां एक तरफ कुछ यूज़र्स ने पति की भावनाओं को समझने की कोशिश की, वहीं कईयों ने 'India' का नाम घसीटे जाने पर आपत्ति जताई. उनका कहना था कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल अनावश्यक हैं, बल्कि भारतीय समुदाय को बदनाम करने वाली भी हैं.


