Video: मधुमक्खियों ने फ्लाइट को किया 'हाइजैक', इंडिगो की उड़ान 1 घंटे लेट
सूरत एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट को घेर लिया. प्लेन के लगेज डोर पर सैकड़ों मधुमक्खियां जमा हो गईं, जिससे उड़ान में एक घंटे से ज्यादा की देरी हो गई. यात्रियों को फ्लाइट में बैठे-बैठे इंतजार करना पड़ा और यह पूरा नजारा अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

IndiGo Flight: सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7267 को मधुमक्खियों ने घेर लिया. मधुमक्खियों का झुंड लगेज डोर के पास जमा हो गया, जिससे विमान के टेकऑफ में बाधा पैदा हुई. घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सैकड़ों मधुमक्खियों को प्लेन के एक हिस्से पर चिपके हुए देखा जा सकता है.
घटना के वक्त यात्री पहले ही फ्लाइट में सवार हो चुके थे. मधुमक्खियां विमान के लगेज डोर के एक हिस्से से चिपकी रहीं और ऊपर उड़ती रहीं. इससे न सिर्फ उड़ान में देरी हुई, बल्कि एयरपोर्ट स्टाफ को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. फौरन कोई उपाय नहीं सूझने पर अधिकारी असमंजस में पड़ गए.
*मधुमक्खियों ने रोकी इंडिगो की सूरत-जयपुर फ्लाइट:* लगेज गेट पर जमे झुंड को हटाने के लिए पहले धुआं किया, फिर पानी की बौछार की ..!! pic.twitter.com/4Sk5YN26xG
— MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) July 7, 2025
धुएं से नहीं भागीं मधुमक्खियां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुमक्खियों को भगाने के लिए पहले धुएं का इस्तेमाल किया गया, लेकिन वह उपाय नाकाम रहा. इसके बाद अग्निशमन विभाग की मदद ली गई. फायर ब्रिगेड को बुलाकर पानी का तेज़ प्रेशर स्प्रे किया गया, जिससे मधुमक्खियों को आखिरकार हटाया जा सका.
एक घंटे लेट हुई फ्लाइट
इंडिगो की फ्लाइट 6E-7267 को दोपहर 4:20 बजे जयपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन मधुमक्खियों के कारण यह उड़ान लगभग 5:26 बजे रवाना हो सकी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मधुमक्खियों के हटाए जाने के बाद सुरक्षा मंजूरी मिलने पर विमान ने उड़ान भरी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस अनोखी घटना का वीडियो यात्रियों द्वारा फ्लाइट के अंदर से शूट किया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मधुमक्खियों ने विमान को पूरी तरह से घेर लिया था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


