score Card

क्या मस्क का Grok 4 उड़ाएगा ChatGPT की नींद? लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने नए AI मॉडल Grok 4 के लॉन्च की घोषणा की है. यह मॉडल खासतौर पर कोडिंग और टेक्निकल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. Grok 4 का लॉन्च 10 जुलाई 2025 को भारत में सुबह 8:30 बजे लाइव स्ट्रीम के जरिए होगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

एलन मस्क एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार हैं. इस बार चर्चा में है उनका नया AI मॉडल Grok 4, जिसे उनकी कंपनी xAI ने तैयार किया है. इसे मस्क ने सीधे तौर पर OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के मकसद से डिजाइन करवाया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या सच में Grok 4, ChatGPT को पीछे छोड़ पाएगा?

Grok 4, एलन मस्क की AI कंपनी xAI का नया पावरफुल मॉडल है, जिसे खासतौर पर सवाल-जवाब, कोडिंग और टेक्निकल सहायता के लिए डिजाइन किया गया है. मस्क ने इसे इस तरह से विकसित कराया है कि यह किसी भी राजनीतिक या वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त होकर बेबाक और स्पष्ट जवाब दे सके. यह मॉडल खासतौर पर डेवलपर्स, टेक यूजर्स और AI रिसर्चर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

कब होगा लॉन्च?

एलन मस्क ने खुद अपनी X पोस्ट में Grok 4 की लॉन्च डेट कंफर्म की है. यह AI मॉडल 9 जुलाई 2025 को अमेरिकी समय के अनुसार लॉन्च होगा. भारत में इसका लाइव स्ट्रीम 10 जुलाई 2025 की सुबह 8:30 बजे X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. साथ ही xAI की आधिकारिक वेबसाइट और YouTube पर भी इसे स्ट्रीम किया जाएगा.

Grok 4 में क्या खास है?

Grok 4 को खासतौर पर कोडिंग और टेक्निकल टास्क के लिए ट्रेन किया गया है. यह कोड लिखने, डिबग करने और टेक्निकल समझ को बेहतर करने में यूजर्स की मदद करेगा. एलन मस्क का दावा है कि यह मॉडल डीप थिंकिंग में ChatGPT से भी आगे निकल सकता है.

इसमें एक खास फीचर है Dual-Personality Mode. यानी यूजर चाहे तो इसे “funny and sarcastic” मोड में इस्तेमाल कर सकता है या फिर “fact-based and serious” मोड में. यह विकल्प यूजर को उसकी जरूरत और काम के हिसाब से अनुभव प्रदान करता है.

ChatGPT बनाम Grok 4

हालांकि ChatGPT अभी भी अपनी सरलता, भरोसे और भाषा शैली की वजह से यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन Grok 4 के आने से अब AI की दुनिया में मुकाबला और तेज़ हो गया है. खासकर तकनीकी यूजर्स और कोडिंग से जुड़े लोग Grok 4 को ज़्यादा पसंद कर सकते हैं क्योंकि यह AI-as-a-tool के रूप में पेश किया गया है.

calender
08 July 2025, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag