'सैय्यारा' की सफलता के बाद अनीत पड्डा ने बताए 5 अनसुने किस्से, जो छू जाएंगे आपका दिल!
मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और डेब्यू कलाकार आहान पांडे व अनीत पड्डा की एक्टिंग और केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अनीत ने इंटरव्यू में अपने मानसिक संघर्ष और शूटिंग के भावुक आखिरी दिन के अनुभव साझा किए.

Aneet Padda: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैय्यारा', जिसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई है. फिल्म में डेब्यू कर रहे अभिनेता आहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री और कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, 'सैय्यारा' 2025 की दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, पहले इस साल ये कारनामा विकी कौशल की 'छावा' ने किया था.
फिल्म की सफलता के साथ ही डेब्यू अभिनेत्री अनीत पड्डा ने एक इंटरव्यू में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अपने संघर्ष और शूटिंग के आखिरी दिन की भावनाओं के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने अपनी निजी जर्नी, परिवार की आर्थिक चुनौतियां और फिल्म में अपने किरदार से जुड़ी भावनाओं का साझा किया.
अनीत पड्डा की मानसिक स्वास्थ्य की जर्नी
अनीत ने खुलासा किया कि मैं इस फिल्म (सैय्यारा) के साथ एक्टिंग का आनंद लेना शुरू कर पाई. इसके पहले तीन सालों तक मुझे गंभीर चिंता और डिप्रेशन रहा. उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से एक्टिंग करना चाहती थी. ऑडिशन रिकॉर्ड करती और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर देती, अपने माता-पिता को बताकर कि होमवर्क कर रही हूं. मुझे पता था कि मुझे ये सब अकेले करना होगा क्योंकि मेरे माता-पिता के पास मुंबई आकर ऑडिशन कराने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे.
बचपन का सपना और पारिवारिक संघर्ष
अनीत ने साझा किया मैं हमेशा एक्टिंग करना चाहती थी. ऑडिशन रिकॉर्ड कर अपने कमरे में छुपकर करती थी और अपने माता-पिता को बताती कि होमवर्क कर रही हूं. मुझे यह सब अकेले करना पड़ा क्योंकि परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था. 22 साल की अनीत पड्डा ने बताया कि फिल्म साइन करने से पहले आहान पांडे उन्हें माउंट मेरी चर्च ले गए, जहां उन्होंने दोनों ने मोमबत्ती जलाई और कार में बैठकर एक इच्छा मांगी. एक हफ्ते बाद उन्हें फिल्म में रोल मिलने की पुष्टि की कॉल आई.
अनीत के दादा भी अल्जाइमर से पीड़ित हैं, जिससे फिल्म की शूटिंग उनके लिए और भावनात्मक हो गई. उन्होंने कहा कि वो अब ज्यादातर चीजें याद नहीं रखते, लेकिन मैंने इस फिल्म में विश्वास रखा क्योंकि ये कहती है- दिमाग भूल जाता है पर दिल कभी नहीं भूलता और यह मेरे दादू के लिए सही है.
सैय्यारा के आखिरी दिन की भावुक विदाई
सैय्यारा की शूटिंग के अंतिम दिन अनीत ने याद करते हुए कहा कि हम दोनों आखिरी दिन शूट पर रो रहे थे. सभी कहते रहे, 'अभी बहुत कुछ करना बाकी है, कवर शॉट्स हैं, फिर भी आप मिलेंगे', लेकिन हम पूरे साल जो कर रहे थे, वो खत्म हो गया.
सैय्यारा की OTT रिलीज अपडेट
डेब्यू कलाकार आहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म के रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया. फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म सितंबर 2025 में नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.


