score Card

आशीष चंचलानी और एली अवराम की रोमांटिक तस्वीर ने उड़ाई अफवाहों की हवा

यूट्यूबर आशीष चंचलानी और बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने एक साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रसिद्ध यूट्यूबर आशीष चंचलानी और बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने शनिवार को एक साथ सोशल मीडिया पर एक दिलकश तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. अक्सर साथ नजर आने वाले इन दोनों को लेकर पहले से ही चर्चाएं थीं, लेकिन इस पोस्ट ने इन चर्चाओं को और पंख दे दिए.

आशीष की बाहों में एली

इस रोमांटिक तस्वीर में एली, आशीष की बाहों में दिखाई दे रही हैं. उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता है. तस्वीर के कैप्शन "आख़िरकार" ने फैंस के बीच हलचल मचा दी और कयासों को नई दिशा दे दी. बैकग्राउंड में एक खूबसूरत पत्थर का पुल और शांत वातावरण इस पल को और भी यादगार बना रहा है.

प्रशंसकों और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं

पोस्ट के सामने आते ही प्रशंसकों और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि मूवी प्रीमियर में जाने के फायदे. अभिनेता पुलकित सम्राट ने दोनों को बधाई दी. एक प्रशंसक ने उत्साहित होकर पूछा कि क्या आपने वाकई ये पोस्ट कर दिया? जबकि दूसरे ने चौंकते हुए कहा कि आख़िरकार क्या? सच में? दोनों सितारे मनोरंजन की दुनिया में लोकप्रिय हैं. ऐसे में फैंस के बीच यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या यह पोस्ट उनके किसी नए प्रोजेक्ट या कोलैबोरेशन का संकेत है.

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में एली लिस्ट 2025 इवेंट में दोनों को एक साथ देखा गया था. तभी से उनके डेटिंग की खबरें उड़ने लगी थीं. अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके रिश्ते को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

calender
12 July 2025, 03:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag