score Card

Asia Cup 2025: Shoaib Akhtar की जुबान फिसली, Abhishek Bachchan ने मजाकिया अंदाज में दिया करारा जवाब

Asia Cup 2025: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मजेदार अंदाज में ट्रोल किया, जब शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल से पहले अभिषेक शर्मा के साथ उनकी पहचान में चक्कर खा लिया. भारत-पाकिस्तान के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले अभिषेक का चटपटा जवाब सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों को छू गया और हंसी की पोल बन पड़ी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Abhishek Bachchan Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अभिषेक बच्चन कह दिया. यह गलती तब हुई जब वह लाइव टीवी शो Game On Hai पर भारत-पाकिस्तान फाइनल को लेकर चर्चा कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने यह कहा शो के पैनल में मौजूद सभी लोग हस पड़े. इस गलती के वायरल होते ही बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को और दिलचस्प बना दिया.

भिषेक बच्चन का तंज

अभिनेता ने लिखा कि सर, पूरे सम्मान के साथ कहूं तो, मुझे नहीं लगता वे इतना भी कर पाएंगे और मैं तो क्रिकेट खेलने में अच्छा भी नहीं हूं. इस चुटीले जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और फैंस ने भी  अभिनेता बच्चन के जवाब का जमकर तारीफ की. शोएब अख्तर जब पाकिस्तानी टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे, उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है तो फिर मिडल ऑर्डर का क्या होगा? जिस पर होस्ट और अन्य विशेषज्ञों ने तुरंत उन्हें टोकते हुए स्पष्ट किया कि वह अभिषेक शर्मा की बात कर रहे थे. जो इस टूर्नामेंट में अब तक 248 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं.

अभिषेक बच्चन का पलटवार बना हॉट टॉपिक

अभिषेक बच्चन जो सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं जैसे यह मौका हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा सर, 'पूरे सम्मान के साथ कहूं तो, मुझे नहीं लगता वे इतना भी कर पाएंगे और मैं तो क्रिकेट खेलने में अच्छा भी नहीं हूं.' उनकी यह प्रतिक्रिया वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर लोग इस मजेदार बातचीत का जमकर आनंद ले रहे हैं.

पाकिस्तान की जीत के बाद बदली शोएब की भाषा

बांग्लादेश पर जीत के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम भारत को फाइनल में टक्कर देने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान अभिषेक शर्मा को जल्दी आउट कर देता है, तो यह मुकाबला पलट सकता है. हमें इस सोच से बाहर निकलना होगा कि भारत को हराना मुश्किल है. हमें उसी मानसिकता के साथ उतरना होगा जैसे आज बांग्लादेश के खिलाफ थे. और हमें 20 ओवर गेंदबाजी नहीं करनी है हमें उन्हें आउट करना है. जब भारत को लगेगा कि रन आसानी से नहीं मिल रहे, तभी मैच पर पकड़ बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास दुनिया के टॉप तेज गेंदबाज हैं  शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ. बस सही एटीट्यूड के साथ खेलना होगा.


अब तक इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो बार शिकस्त दी है. ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से और सुपर 4 में 6 विकेट से. इसके बावजूद शोएब अख्तर मानते हैं कि पाकिस्तान इस बार भारत को चौंका सकता है.

calender
27 September 2025, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag