Dream Girl 2 का गाना 'दिल का टेलिफोन 2.0' हुआ रिलीज, देखें Video...

Dil Ka Telephone 2.0 Song Out: फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से दिल का टेलीफोन 2.0 गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में इन दोनो की कलरफुल केमिस्ट्री देखने मिली है.

Saurabh Dwivedi

Dil Ka Telephone 2.0 Song Out: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की आगामी कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से दिल का टेलीफोन 2.0 गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में इन दोनो की कलरफुल केमिस्ट्री देखने मिली है. धमाकेदार वापसी के साथ, यह गाना आपको और भी ज्यादा मजेदार, मस्ती और उत्साह से भरा लगने वाला है और इसी वजह से इसे सीक्वल के दिल और आत्मा के रूप में वापसी का प्रतीक कहा जा सकता है.

Zee म्यूजिक कंपनी ने इंस्टाग्राम पर गाना साझा किया है. उन्होंने लिखा, “आज बजेगा सब के दिल का टेलीफोन ! # Dil Ka Telephone 2 गाना अब जारी कर दिया गया है. बता दें कि मीत ब्रदर्स, जोनिता गांधी और जुबिन नौटियाल द्वारा गाए गए इस गाने को कुमार ने लिखा गया है.

इस वीडियो में आयुष्मान और अनन्या को गाने की धुन पर अपने मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में एक्टर आयुष्मान ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया था और यह हंसी का फव्वारा साबित हुआ. फिल्म में आयुष्मान का नाम 'पूजा' महिला बनने का किरदार निभाते नजर आएंगे.

इस ट्रेलर में अनन्या पांडे, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, ​​​​मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज के किरदारों की भी लुक देखने को मिलती है.

बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' बेहद सफल फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी. पहली किस्त बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी.

फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag