Kaun Banega Crorepati 17: CISF ऑफिसर आदित्य कुमार बने सीजन के पहले करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने भी किया सेलिब्रेट... देखें Video
कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के सीआईएसएफ ऑफिसर आदित्य कुमार इस सीजन के पहले करोड़पति बने. होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुशी से उन्हें गले लगाकर बधाई दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है.

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने इतिहास रचते हुए इस सीजन का पहला करोड़पति बनने का गौरव प्राप्त किया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुशी का इजहार करते हुए आदित्य को गले लगाया, और इस पल को बेहद खास बनाया. आदित्य ने भी कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. प्रमो वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि आदित्य कुमार आगे 7 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करेंगे. इस रोमांचक क्षण को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रमो में आदित्य कुमार ने अपनी जीवन यात्रा साझा की. उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य वर्तमान में गुजरात में एक थर्मल पावर प्लांट में पोस्टेड हैं. वे भारतीय सेना के सीआईएसएफ (CISF) के उप कमांडेंट हैं. आदित्य ने नेशनल सिक्योरिटी एग्ज़ाम्स में पूरे भारत में 6वां रैंक हासिल किया. उनकी मेहनत और दृढ़ निश्चय ने उन्हें KBC की हॉट सीट तक पहुंचाया, जहां उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया.
आदित्य कुमार बने KBC 17 के पहले करोड़पति
जैसे ही अमिताभ बच्चन ने घोषणा की कि आदित्य ने 1 करोड़ रुपए जीत लिए है. आदित्य के चेहरे पर खुशी और हैरानी दोनों झलक रही थी. उन्होंने अमिताभ को गले लगाया और कहा, "यह अभी भी अविश्वसनीय है." उनके माता-पिता भी शो में उपस्थित थे और उन्होंने अपने बेटे को गले लगाकर इस उपलब्धि पर जोरदार खुशियां मनाई.
7 करोड़ के सवाल का करेंगे सामना
1 करोड़ रुपए जीतने के बाद आदित्य वापस हॉट सीट पर लौटते हैं. उन्हें अब 7 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करना है. दर्शक इस रोमांचक मोड़ के लिए उत्साहित हैं और देखना चाहते हैं कि आदित्य इस विशाल राशि को जीत पाते हैं या नहीं.
कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन 11 अगस्त से Sony Entertainment Television और SonyLiv पर शुरू हुआ है. यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है.


