score Card

दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? शाहरुख खान की फिल्म किंग में कौन आएगी नजर, फैंस में बढ़ा उत्साह

करीना शाहरुख के साथ 'कभी खुशी कभी गम', अशोका, 'डॉन' और 'रावन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया. 'किंग' में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा भी अहम भूमिका में होंगे.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'किंग' इन दिनों जोरों पर है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि एक्टर की 2024 और 2025 में कोई रिलीज नहीं है. 'डंकी' के बाद से शाहरुख की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आई है. इसी बीच उनकी फिल्म 'किंग' से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ जाएगा.

'किंग' में कौन सी अभिनेत्री नजर आएगी?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण या करीना कपूर में से कोई एक फिल्म में नजर आ सकती है. खबर है कि मेकर्स इन दोनों में से किसी एक को खास किरदार निभाने के लिए चुन सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है कि दोनों प्रमुख अभिनेत्रियाँ शाहरुख के साथ किरदार निभाने के लिए दावेदार हैं. दूसरी ओर, 'किंग' शाहरुख की बेटी सुहाना की भी थियेटर में पहली फिल्म होगी, क्योंकि उन्हें हाल ही में ओटीटी फिल्म 'द आर्चीज' में देखा गया था. 

शाहरुख के साथ इन फिल्मों में नजर आईं दीपिका

दीपिका और करीना दोनों ही शाहरुख के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. दीपिका ने 2007 में 'ओम शांति ओम' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसमें शाहरुख ने डबल रोल निभाया था. इसके बाद दोनों 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आए.

शाहरुख की करीना के साथ जोड़ी 

वहीं करीना शाहरुख के साथ 'कभी खुशी कभी गम', अशोका, 'डॉन' और 'रावन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया. 'किंग' में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म का निर्देशन 'पठान' और 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. 'किंग' के 2026 में रिलीज होने की बात कही जा रही है. फिल्मों के बड़े हिस्से यूएई में शूट किए जा रहे हैं. 

calender
13 March 2025, 02:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag