score Card

'शादी के दूसरे महीने ही उन्हें...', धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाया धोखाधड़ी का बड़ा आरोप

धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में खुलासा किया कि उन्होंने शादी के सिर्फ दूसरे महीने में ही युजवेंद्र चहल को धोखा देते पकड़ा था.

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और मशहूर डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अमेजन एमएक्स प्लेयर के चर्चित रियलिटी शो राइज एंड फॉल में सुर्खियां बटोर रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री ने चहल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शादी के महज दूसरे महीने ही उन्हें धोखा देते हुए पकड़ लिया था.

क्या कहा धनश्री वर्मा ने?

शो के नए एपिसोड में ब्रेकफास्ट बातचीत के दौरान अभिनेत्री कुब्रा सैत ने धनश्री से पूछा- आपको कब लगा कि आपका रिश्ता नहीं चलेगा? इस पर धनश्री ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया कि पहले साल ही… असल में दूसरे महीने ही उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था. कुब्रा उनकी बात सुनकर हैरान रह गईं और बोलीं कि जब भी आप तैयार होंगी और खुद को नए सिरे से आगे बढ़ने देंगी, आपको एक शानदार इंसान जरूर मिलेगा. इस पर धनश्री ने मुस्कुराते हुए उनका धन्यवाद किया.

धनश्री-चहल की लव स्टोरी और शादी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी. चहल ने उस समय धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी, जहां से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने 8 अगस्त 2020 को सगाई और 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में निजी समारोह में शादी कर ली थी. शादी के बाद यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही और डांस वीडियो से लेकर क्रिकेट मैचों में एक साथ नजर आती रही.

कब शुरू हुई दरार?

रिश्ते में खटास की खबरें 2022 से ही सामने आने लगी थीं. जून 2022 से दोनों अलग रह रहे थे. अगस्त 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से ‘चहल’ उपनाम हटा दिया, जिससे तलाक की अटकलें और तेज हो गईं. आखिरकार फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की और 20 मार्च 2025 को मुंबई फैमिली कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर उनके रिश्ते को खत्म घोषित कर दिया.

एलिमनी पर धनश्री का बयान

तलाक के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है. हालांकि उन्होंने खुद सामने आकर साफ किया कि मैंने कोई अलिमनी नहीं मांगी है.

calender
29 September 2025, 05:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag